khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

जनपद टिहरी के विभिन्न विद्यालयों मे आपदा प्रबंधन जागरुकता, लाइफ सेफ्टी पर आधारित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम।

*जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल।*

जिलाधिकारी महोदया, टिहरी गढ़वाल से प्राप्त निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी महोदय एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी के आदेशों के अनुसार जनपद टिहरी के विभिन्न विद्यालयों मे आपदा प्रबंधन जागरुकता, लाइफ सेफ्टी पर आधारित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत  दिनांक 04 दिसम्बर 2025 को *चम्बा ब्लॉक के रा. उ. मा. विद्यालय देवताधार जनपद टिहरी गढ़वाल* में 01 दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण / त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), टिहरी के तत्वाधान में DDMA टिहरी के अनिल सकलानी मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण व जनजागरूकता कार्यक्रम संपन्न किया गया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं/ विद्यालय कार्मिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र अंतर्गत विद्यमान तथा संभावित प्राकृतिक आपदाओं के विषय में जानकारी दी गई एवम आपदा के प्रकार आपदा के पहले, आपदा के दौरान और पश्चात की कार्यवाही के बारे मैं बताया गया।

जिसमें आपदा से पूर्व तैयारी, सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के बारे में बताया गया।

बेसिक उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्थिति के समय क्या करें , स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार, सी. पी. आर., आग से बचने के तरीके और बाढ़ से बचाव के तरीके आदि संबंधित जानकारी के साथ जनपद आपातकालीन, राज्य आपातकाल आपातकालीन के टोल फ्री नंबरों की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गों की भी जानकारी दी गई।

*इस अवसर पर 36 छात्र-छात्रा और विद्यालयकर्मी उपस्थित थे*, प्रधानाध्यापक श्री राजेश कुमार मिस्र जी द्वारा भी सभी छात्र छात्राओ और उपस्थित कार्मिकों को संबोधित किया गया।

-जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल।

Related posts

ब्रेकिंग:-जनपद टिहरी के समस्त विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र 03 सितंबर 2025 को भी रहेंगे बन्द।

khabaruttrakhand

Uttarakhand Cabinet: 4 December को होगी Dhami Cabinet की बैठक, इन्वेस्टर्स समिट को लेकर हो सकते हैं निर्णय

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-बद्रीनाथ मंदिर के पूजा काउंटर से चोर हज़ारों रुपये की रकम उड़ा कर रफूचक्कर।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights