भिकियासैंण 11 अक्टूबर 2021
अल्मोडा जिले के विकास खंड भिकियासैंण में तहसील मुख्यालय पर पैंशनर्स का धरना 38दिन भी जारी रहा। सोमवार को चौखुटिया विकासखंड के पैशनर्स ने धरना में अपना समर्थन दिया। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि कल होने वाली कैबिनेट के फैसले का हमें इन्तजार रहेगा। स्वास्थ्य मंत्री डा: घन सिंह रावत रिटायर कर्मचारी को आश्वासन दिया कि आपकी मांगों पर निवारण किया जायेगा। कल 12 अक्टूबर केबिनेट बैठक के बाद ही आन्दोलन का रूप रेखा बनाई जायेगी। उन्होंने कहा जब तक गोल्डन कार्ड के नाम पर कटौती बन्द नहीं होगी। तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि,नौ महीने से अभी गोल्डन कार्ड बने नहीं हैं । कटौती किस चीज की हो रही है । शासनादेश में त्रिस्तरीय शिकायत निवारण समिति बनाने की बात लिखी है अभी तक ऐसी एक भी समिति अस्थित्व में नहीं है। पैंशनर्स व कर्मचारियों के लिए औषधालय व डाईग्नोस्टिक सेन्टर चिन्हित किए जाने थे कहीं भी कोई ऐसे सेन्टर चिन्हित नहीं हुए हैं। प्रचार प्रसार के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। फिजूल खर्ची का आलम यह है कि प्राधिकरण की वर्षगांठ पर ही साठ लाख रुपए से भी अधिक रुपए खर्च किए गए हैं। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हम प्राधिकरण के खर्चों की किसी स्वतंत्र एजेंसी अथवा सीवीआई से जांच कराने की मांग की। बैठक को पूर्व प्रधानाचार्य मोहन सिंह बिष्ट, गंगा दत्त जोशी, शोबन सिंह मावड़ी, धनीराम टम्टा, नारायण सिंह रावत, मदन सिंह नेगी, देबी दत्त लखचौरा, यू डी सत्यबली, गंगा दत्त शर्मा, हीरा सिंह रावत, प्रवीण सिंह कड़ाकोटी, कुन्दन सिंह बिष्ट, आनन्द प्रकाश लखचौरा, देब सिंह घुगत्याल, रमेश चंद्र सिंह बिष्ट, राम सिंह बिष्ट, बालम सिंह बिष्ट, कृपाल दत्त मठपाल,नन्द किशोर उप्रेती आदि लोगों मौजूद थे।