khabaruttrakhand
अल्मोड़ाआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरीस्वास्थ्यहरिद्वार

ब्रेकिंग:-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में गठित सेवावीर विंग अस्पताल में उपचार कराने वाले मरीजों की हरसंभव सहायता में जुटी;मरीजो के परिजन जता रहे आभार।

ऋषिकेष:- मरीज के तीमारदार ने सेवावीर विंग का जताया आभार।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में गठित सेवावीर विंग अस्पताल में उपचार कराने वाले मरीजों की हरसंभव सहायता में जुटी है।

Advertisement

टीम के सदस्य मरीजों व उनके तीमारदारोंको अस्पताल से संबंधित आवश्यक जानकारियां, बुजुर्ग व दिव्यांगजनों को पंजीकरण से लेकर ओपीडी परीक्षण व डाइग्नोस आदि के लिए तो मदद करते ही हैं, अब सेवावीर विंग में शामिल सदस्य जरुरतमंद मरीजों को अपना रक्त दान कर उनके जीवन के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
ग्राम पिलग, चमोली गढ़वाल निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने पेशेंट के उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश आए हैं, जहां उनका मरीज मेडिसिन आईसीयू में भर्ती है।

उन्होंने बताया कि मरीज का इलाज कर रहे चिकित्सक ने मेरे मरीज में रक्त की कमी बताई और एक यूनिट ब्लड अरेंज करने को कहा।

Advertisement

मगर ऋषिकेश और आसपास मेराकोई परिचित नहीं होने के कारण मैं डोनर की व्यवस्था नहीं कर पाया।
ऐसी स्थिति में नरेंद्र सिंह ने अपने पेशेंट के बेहतर उपचार व ब्लड अरेंज करने के लिए एम्स की सेवावीर विंग से संपर्क किया। बकौल नरेंद्र सिंह एम्स ऋषिकेश द्वारा बनाई गई सेवावीर टीम ने मेरी हरसंभव मदद की, टीम के सदस्य सेवावीर विनय पाल ने मेरे मरीज के लिए एक यूनिट ब्लड दिया है।

नरेंद्र ने इसके लिए रक्तदाता विनय पाल का दिल से आभार व्यक्त किया है।
नरेंद्र सिंह ने एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह को लिखे आभार पत्र में संस्थान की ओर से मरीजों व तीमारदारों की सेवा व सहायता के लिए गठित सेवावीर विंग की प्रशंसा की है और टीम के बेहतर कार्य, जरुरतमंदों के लिए मददगार साबित होने पर एम्स प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Advertisement

गौरतलब है कि एम्स संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह की पहल पर अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों की सहायता के लिए सेवावीर विंग का गठन किया गया है।

टीम के सदस्यों को अस्पताल में मरीजों के प्रवेश करने पर ट्रॉमा इमरजेंसी के बाहर से ही मरीजों की मदद मिलती है। इसके अलावा सेवावीरों की तैनाती अस्पताल बिल्डिंग में एम्स कैंटीन के समीप व बिल्डिंग के विभिन्न फ्लोर पर ओपीडी व आईपीडी एरिया में भी की गई है।

Advertisement

जिससे मरीज व उनके तीमारदारों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।

एम्स में आने वाले मरीज सेवावीरों से जरूरी सहायता ले सकते हैं।

Advertisement

Related posts

ब्रेकिंग:-स्थानीय जनता, प्रधान, पंचायत प्रतिनिधियों, होटल व्यापारी, दुकानदारों एवं महिलाओं ने गंगौरी में किया धरना प्रदर्शन।

khabaruttrakhand

दुःखद ब्रेकिंग:- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में एक वाहन हादसे का शिकार ,एक की मौत 3 अन्य घायल।

khabaruttrakhand

शनिवार को राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट द्वारा विकास भवन सभागार नई टिहरी में विभागीय अपीलीय अधिकारियों/लोक सूचना अधिकारियों के साथ की गई बैठक , दिए गए ये निर्देश।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights