khabaruttrakhand
अल्मोड़ाउत्तराखंडस्वास्थ्य

ब्रेकिंगः-स्वास्थ्य मेले का सल्ट विधायक महेश जीना ने किया शुभारंभ।

रिपोर्ट – गोविन्द रावत

सल्ट स्वास्थ्य मेले का सल्ट विधायक महेश जीना ने किया शुभारंभ

Advertisement

उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले का गुरूवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरी दत्त वैघ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवायल में मुख्य अतिथि सल्ट विघायक महेश जीना ने रिबन काट कर शुभारंभ किया।
विधायक महेश जीना ने स्वास्थ्य मेले में लगे मनोवैज्ञानिक, होम्योपैथिक, योग, व्यायाम, आयुर्वेद, दन्त कुष्ठ, बाल विकास परियोजना, नेत्र , हड्डी रोग आदि विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया।

शुगर, रक्तचाप वह मधुमेह की जांच व पंजीकरण कराया।मेले में 285 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। ग्रामीणों के आयुष्मान भारत कार्ड भी बनाये गये।और ग्रामीणों को निशुल्क दवा वितरण की।

Advertisement

टी आर रौथानी के निर्देशन में स्वस्थ जीवन शैली पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी गई।

इसमें विभिन्न स्थानों से आये चिकित्सकों, नाट्य व मंडली को सम्मानित किया गया।

Advertisement

मैराथन में हिस्सा लेने वाले जीजीआईसी देवायल के छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

विधायक महेश जीना ने कहा कि सल्ट विधानसभा क्षेत्र के सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सुविधाओं से लैस करने को ठोस प्रयास किए जाएंगे।

Advertisement

उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाए जाने की जरूरत बताई। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। सल्ट क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा का ढांचा मजबूत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा कहा कि विधानसभा क्षेत्र में दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का आधुनिकीकरण उनकी प्राथमिकता में है।

विधायक का कहना थ कि स्वास्थ्य मेले में जो सुविधाएं दिलाई जा रही हैं। उन्हें हरेक सीएचसी व पीएचसी में शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा। जीना ने कहा कि विधायक निधि का अधिकांश बजट स्वास्थ्य के साथ ही शिक्षा, सड़क व पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में किया गया है।

Advertisement

उन्होंने विभिन्न विभागों के चिकित्सकों के साथ चर्चा कर ग्रामीणों को बेहतर सुविधा दिये जाने पर मंथन भी किया गया।
इस दौरान सल्ट विधायक महेश जीना, सीएमओ अल्मोड़ा आरसी पंत, एसडीएम सल्ट गौरव पांडेय, ब्लॉक प्रमुख सल्ट विक्रम रावत, प्रभारी चिकित्साधिकारी सल्ट डा. सौरभ सिंह, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. धीरेंद्र गहलौत , डाः उमाशंकर सिंह रावत , डाः अभिलाशा गुप्ता, डाः रमेश चन्द्र वर्मा, डाः संजीव सिंह, डाः प्रवीन बाढला , तहसीलदार सल्ट डाः ललित मोहन तिवारी, राजस्व , खण्ड विकास अधिकारी सल्ट सोहल लाल कोहली, बीआरसी सल्ट दिनेश शर्मा, उप राजस्व निरीक्षक ईकरार अंसारी, विधायक सचिव हरीराम आर्या प्रकाशपुरी गोस्वामी, रविन्द्र गोस्वामी, दया किशन खर्कवाल, नवीन घ्यानी, घनानंद शर्मा, सदस्य जिला पंचायत मोहित नेगी,करन जीना, सदस्य क्षेत्र पंचायत प्रहलाद रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष सल्ट विक्रम बिष्ट, मंडल महामंत्री सल्ट भगवंत सिंह बोरा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र भण्डारी, भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद घ्यानी, सूरज रावत, पंकज घ्यानी, दिनेश पंवार, भाजपा नेत्री गणेशी देवी, पूजा चौनियाल आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

आईसीआईसीआई फाउंडेशन की ओर से इस संस्थान के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ब्लड बैंक को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मोबाईल ब्लड वैन की गई भेंट।

khabaruttrakhand

Uttarakhand Cabinet ने हजारों कर्मचारियों की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए पदोन्नति मानदंड में लंबे समय से मांग की गई छूट दी

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-ग्राम प्रधान संगठन ने खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights