khabaruttrakhand
अपराधउत्तरकाशी

आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में उत्तरकाशी पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तारः

सुभाष बडोनी, उतरकाशी

*आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में उत्तरकाशी पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तारः*

दिनांक 23.11.2021 को सरिया लाल पुत्र रतिराम निवासी ग्राम विणाई तहसील पुरोला जिला उत्तरकाशी ने नवनीत उर्फ टम्पू पुत्र सुरेश लाल निवासी ग्राम पाणीगांव तहसील पुरोला जनपद उत्तरकाशी द्वारा वादी की पुत्री की मृत्यु कारित करने के सम्बन्ध में राजस्व चौकी हुडोली तहसील पुरोला पर एक लिखित तहरीर दाखिल की गयी थी।

तहरीर के आधार पर राजस्व चौकी हुडोली तहसील पुरोला में धारा 302 भादवि बनाम नवनीत उर्फ टम्पू पंजीकृत किया गया।

प्रकरण गम्भीर प्रवृति का होने के कारण राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को स्थानतरित होकर विवेचना हेतु थाना पुरोला को प्राप्त हुयी, विवेचना थानाध्यक्ष पुरोला श्री अशोक कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है।

दौराने विवेचना अभियोग में गवाह के बयान के आधार पर व विवेचनात्मक कार्यवाही से अभियोग में धारा 302 भादवि का लोप करते हुये अभियोग को धारा -306 भादवि में तरमीम किया गया ।

अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त नवनीत उर्फ टम्पू को कल 09.01.2022 को थानाध्यक्ष पुरोला श्री अशोक कुमार व उनकी टीम द्वारा ग्राम पाणीगांव के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।

अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

*गिरफ्तारी टीम:*

01- श्री अशोक कुमार थानाध्यक्ष पुरोला
02- कानि0 मुकेश तोमर
03- कानि 0 कुंवर सिंह

*नाम पता अभियुक्त-* नवनीत उर्फ टम्पू पुत्र सुरेश लाल निवासी ग्राम पाणीगांव तहसील पुरोला जनपद उत्तरकाशी उम्र 23।

Related posts

ब्रेकिंग:-अवैध नशा कारोबारी की धरपक्कड लगातार जारी, पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा 24.61 ग्राम स्मैक के साथ 01 मुख्य स्मैक सप्लायर को किया गया गिरफ्तार।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में नवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर मनाया गया।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-विजिलेंस ने एक रिश्वखोर डॉक्टर को रंगेहाथ किया गिरफ्तार।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights