khabaruttrakhand
नैनीताल

जनपद नैनीताल के विधानसभा चुनाव के लिये आज भरे गए चार नामांकन पत्र ।

नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

रिपोर्ट ललित जोशी

नैनीताल । जनपद नैनीताल के विधानसभा चुनाव के लिये आज
कुल चार नामांकन पत्र भरा हुआ है।

यहाँ बता दें 58 विधानसभा अनुसूचित जाति विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नैनीताल के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नवाजिश खलीक के समक्ष तहसील कार्यालय में जाकर आज 04 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नाामांकन पत्र भरा ।

जिसमें दिनेश चन्द्र पुत्र भुवन चन्द्र आर्या, निवासी ग्राम नागारीगॉव, पोस्ट ऑफिस भवाली ने स्वंय खुद का व दूसरा नामांकन पंकज कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी पी0डबलू0डी, कैम्पस भवाली ने दिनेश आर्या पुत्र बची लाल आर्या निवासी 223/40 कालाढुंगी रोड, वार्ड नम्बर 07 आमपोखरा प्रतिनिधि के तौर पर नामांकन किया।

तीसरा ओम प्रकाश पुत्र राधेलाल निवासी ग्राम गहलना पोस्ट खुर्पाताल नैनीताल ने स्वंय खुद का नामांकन किया,।
चौथा नामांकन चन्द्रशेखर गरवाल पुत्र पुरूषोत्तम गरवाल निवासी ग्राम सोनगॉव भीमताल ने श्रीमती सरिता आर्या पत्नी नन्द किशोर आर्या निवासी ग्राम भूमियाधार नैनीताल के प्रतिनिधि होने के तौर पर किया।

Related posts

लखनऊ में आयोजित उत्तर भारतीय कब बुलबुल उत्सव में नेशनल स्टाफ के रूप में सम्मानित किए गए ग्रुप लीडर डॉ हिमांशु पांडे का नागरिक अभिनंदन किया गया।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-झील में मिला महिला का शव, बेटियों का रो रो कर बुरा हाल।

khabaruttrakhand

फड़ व्यसायियो ने किया प्रशासन का विरोध। पुलिस व कारोबारियों में हुई जमकर नोकझोंक।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights