khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेनैनीतालप्रभावशाली व्यतियू एस नगरराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

सरोवर नगरी नैनीताल के कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के छात्रसंघ चुनाव में उत्कर्ष बिष्ट अध्यक्ष, हिमांशु महर महासचिव, उपाध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव, छात्रा उपाध्यक्ष हेमा रैखोला , संयुक्त सचिव सूर्य कमल गौड़, आकांक्षा खनायत चुने गए सांस्कृतिक सचिव ।

छात्र संघ अध्यक्ष उत्कर्ष व हिमांशु बने महासचिव

रिपोर्ट। ललित जोशी।

  • नैनीताल। सरोकर नगरी नैनीताल के कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के छात्रसंघ चुनाव में उत्कर्ष बिष्ट अध्यक्ष, हिमांशु महर महासचिव, उपाध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव, छात्रा उपाध्यक्ष हेमा रैखोला , संयुक्त सचिव सूर्य कमल गौड़, आकांक्षा खनायत सांस्कृतिक सचिव चुने गए। इसके अलावा शेष अन्य पदों पर निर्विरोध चयन हुआ। परिसर की नई छात्रसंघ को मुख्य चुनाव अधिकारी व निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा और चुनाव अधिकारी प्रो. अतुल जोशी तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर संजय पंत ने शपथ दिलाई।
  • सोमवार को डीएसबी परिसर में कुल पंजीकृत कुल 4300 मतदाताओं में से 2309 ने मत का प्रयोग किया।
  • मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. नीता बोरा शर्मा ने बताया कि सुबह दस से दोपहर दो बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई।
  • इस दौरान करीब 52 फीसदी मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया।
  • प्रो. शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी उत्कृष्ट बिष्ट को 1118, काले झंडे के बैनर तले दावेदारी करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी मोहित बिष्ट को 888, एनएसयूआई के प्रत्याशी रोहित जोशी को 280 मत मिले। अध्यक्ष पद पर 06 नोटा तथा 17 वोट अवैध पाए गए। सचिव पद पर हिमांशु महरा को 1201 जबकि उनके प्रतिद्वंदी अभिषेक बिष्ट को 1038 मत मिले।
  • सचिव पद पर 40 नोटा व 30 मत अवैद्य पाए गए। इसके साथ ही छात्रा उपाध्यक्ष पद में हेमा रैखोला को 1290 जबकि प्रियांशी चंदोला को 895 मत मिले  इस पद पर 68 नोटा व 56 मत अवैद्य पाए गए।
    उपाध्यक्ष पद पर प्रखर श्रीवास्तव को 1149 जबकि उनके प्रतिद्वंदी रोहन शाही को 1045 मत मिले। इस पद पर 56 नोटा व 59 मत अवैद्य पाए गए।

Related posts

सरकारी नौकरी:-राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को छह सरकारी विभागों में सीधे मिलेगी नौकरी।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-पौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा का अमेज़न में हुआ चयन।

khabaruttrakhand

Uttarakhand Budget Session: Uttarakhand के इतिहास में पहली बार, बजट इस समय पेश किया जाएगा, सुरक्षा कड़ी होगी; दिशानिर्देश जारी

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights