khabaruttrakhand
खेलटिहरी गढ़वाल

ब्रेकिंग:-नगर पंचायत चमियाला में एनएसएस स्वमसेवियो द्वारा स्वच्छ्ता रैली का आयोजन, नुकड़ नाटक के माध्यम से दिया बड़ा सन्देश।

नगर पंचायत चमियाला में एनएसएस स्वमसेवियो द्वारा स्वच्छ्ता रैली का आयोजन, नुकड़ नाटक के माध्यम से दिया बड़ा सन्देश।

नगर पंचायत चमियाला में एनएसएस स्वमसेवियो द्वारा स्वच्छ्ता रैली का आयोजन किया गया , इस अवसर पर प्रथम केदार बेलेश्वर धाम से लेकर चमियाला मार्केट तक स्वच्छ्ता रैली निकाली गयी।

राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप नमामि गंगे उत्तराखंड सरकार के तत्वाधान मे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगामिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार सूचना शिक्षा एवं संचार आई 0ई0सी एक्टिविटी के अन्तर्गत बाल गंगा महाविद्यालय में 15 मार्च से 31 मार्च तक स्वच्छता पखवाड़ा कार्यकर्मों के आयोजन मे बाल गंगा महाविद्यालय द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया ।

रैली में नगर पंचायत चमियाला , महाविद्यालय NSS यूनिट स्वामीसेवियो तथा अजय भट्ट विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओ ने भाग लिया।
इस स्वच्छ्ता रैली का शुभारंभ प्रथम केदार बेलेश्वर मन्दिर से महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर बिपिन चंद्र उनियाल डॉक्टर डी एस भण्डारी ,एवम ग्राम प्रधान श्रीकोट -बेलेश्वर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
इस स्वच्छ्ता रैली में बाल गंगा महाविद्यालय और अजयभट्ट विद्या मंदिर के आचार्यों,छात्र छात्राओं द्वारा बड़े उत्साह के साथ जन जागरूकता रैली के द्वारा चमियाला नगरवासियों से गंगा को स्वच्छ रखने ,गंगा जी मे कचरा नहीं डालने एवं गंगा के महत्व को समझाने हेतु जागरूक किया गया।
NSS यूनिट बालगंगा द्वारा चमियाला मुख्य बाजार मे नोडल अधिकारी डॉक्टर रीना पुरोहित के नेतृत्व एवम श्री जितेंद्र डोभाल जी के सहयोग से नुक्कड़ नाटक के जरिए यह बड़ा संदेश दिया गया कि यदि हम अपनी पवित्र नदियों को दूषित करते है तो यह हमारे समाज, हमारे भविष्य के लिए बहुत बड़ा खतरा होगा ।

इस रैली मे महाविद्यालय के डाक्टर अर्चना कुनियाल, डाक्टर जयवीर सिंह फरस्वान , डाक्टर सोना उनियाल एवं लैब सहायक अनिल कंसवाल सहित अन्य नगरवासियो ने प्रतिभाग किया।

Related posts

ब्रेकिंग:-एडवोकेट बिक्रम भट्ट ने कबड्डी टूर्नामेंट का किया शुभारंभ।

khabaruttrakhand

मतगणना:- जनपद की समस्त छः विधानसभाओं में मतगणना प्रक्रिया प्रातः 08 बजे प्रेक्षक गणों की निगरानी में शांतिपूर्वक शुरू।

khabaruttrakhand

असहाय, गरीब को रक्त देकर एक अलग ही अनुभूति होती है । 98वीं बार दे चुके हैं रक्त रविन्द्र महर। चहुँ ओर हो रही प्रशंसा।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights