उपलब्धि:- कैराराम स्कूल बेलेश्वर की इन 2 छात्राओं का चयन हुआ टिहरी जनपद में स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए।
घनसाली विधानसभा के बेलेश्वर क्षेत्र में स्थित कैराराम स्कूल बेलेश्वर परिवार की 2 छात्राओं का चयन टिहरी जनपद के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है।
इस वर्ष टिहरी जनपद से कुल 58 छात्र-छात्राओं का चयन राजीव गांधी जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुए है जिसमे से 2 छात्राएं कैराराम स्कूल बेलेश्वर की हैं।
बता दें कि इन छात्राओ का नाम आराध्या उनियाल तथा दिव्यांशी है।
आराध्या की माता डॉ सोना उनियाल एक प्रोफेसर तथा पिता श्री हर्षमणि उनियाल भारतीय नौसेना से रिटायर्ड हैं ।
वही दिव्यांशी की माता श्रीमती सुनीता देवी एक अध्यापिका एवं पिता श्री भावेंद्र विदेश में शेफ का कार्य करते है।
दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन एवं अध्यापकों में खासा जोश है और उन्होंने दोनों छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इन दोनों ही छात्राओ की इस उपलब्धि पर दोनों के माता- पिता एवं गुरुजनों में खुशी की लहर है।
कैराराम स्कूल बेलेश्वर द्वारा लगातार क्षेत्र के बच्चों के सर्वांगीण विकाश हेतु अपने बेहतर प्रयास जारी है।
स्कूल बुनियादी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित के साथ-साथ कक्षा एक से ही बच्चों के लिए कंप्यूटर की शिक्षा भी प्रदान कर रहा है।
एक बेहतरीन कंप्यूटर लैब के द्वारा बच्चों को लाभान्वित करने के लिए भरसक प्रयास जारी है।
पूरे विद्यालय परिवार ने दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर दोनों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं प्रदान की है।
कैराराम विद्यालय परिवार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अपने बेहतरीन प्रयास में जुटा हुआ है।
बताते चले कि इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा में टेहरी जनपद में कुल 58 छात्र-छात्राओं का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है, जिसमे 28 छात्र एवं 30 छात्राएं शामिल है।
ऐसे में जनपद भर में एक ही विद्यालय की दो छात्राओं का एक साथ चयन होना विद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
कैराराम स्कूल की इन दोनों छत्राओं की उपलब्धि पर कैराराम सोसाइटी के अध्यक्ष सूर्यमणि उनियाल ने खुशी जाहिर कर विद्यालय परिवार एवं चयनित छात्राओं के परिजनों को बधाई दी है।