khabaruttrakhand
उत्तराखंडनैनीताल

अधिवक्ताओ द्वारा जिला बार कार्यकारणी के कार्यो की गई सराहना।

अधिवक्ताओ द्वारा जिला बार कार्यकारणी के कार्यो की गई सराहना।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल जिला बार मे अधिवक्ताओं द्वारा बैठक आहूत की गयी ।
जिसमें चैम्बर निर्माण सहित अन्य मामलों में फैसले लिये गये अध्य्क्ष नीरज साह द्वारा विभिन्न मदो में चैम्बर निर्माण के लिये अभी तक प्राप्त धनराशि की जानकारी व आय व्यय विवरण दिया गया ।
वही सचिव दीपक रुबाली ने कहा कि अध्य्क्ष नीरज साह व वर्तमान कार्यकारणी के नेतृत्व में चैम्बर निर्माण कराया जा रहा है जो अभूतपूर्व है वही अन्य अधिवक्ताओं द्वारा भी कार्यकारणी के कार्यो की सराहना की गयी ।
कहा दशकों बाद अब जाकर चैम्बर निर्माण किया जा रहा है अभी तक अधिवक्ता न्यायालय परिसर में टिन शेड के नीचे जैसे तैसे अपना काम चला रहे थे जिससे अधिवक्ताओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
वही सचिव ने बताया कि सांसद अजय भट्ट ने भी चैम्बर निर्माण में सहयोग की बात कही है ।
कहा बार द्वारा सांसद अजय भट्ट को आमन्त्रण दिया गया है ।
जिसको उन्होंने स्वीकार करते हुवे जल्द आने की बात कही।
बताया कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल बार काउंसिल के अधिकारीयों से भी मुलाकात करेगा।
इस दौरान अध्य्क्ष नीरज साह सचिव दीपक रुबाली संजय सुयाल तरुण चंद्रा उमेश कांडपाल किरन आर्य पंकज बोरा शिवांशु जोशी राजेश त्रिपाठी वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार पाठक डीके मुनगली,राम सिंह रौतेला पूजा साह ओमकार गोस्वामी,अरुण बिष्ट, मनीष जोशी, मनीष बिष्ट हरीश भट्ट, कैलाश बल्यूटिया, प्रदीप परगाई दीपक तिवारी, अखिल साह ,संजय त्रिपाठी ,यशवंत सिंह बिष्ट पंकज कुलौरा, पुलक अग्रवाल बीके सांगुड़ी, अनिल बिष्ट,राजेश चंदोला, फैजल साह प्रमोद कुमार,पंकज बिष्ट,नीरज निर्मल,दिनेश, दीपक दानु,सुभाष जोशी शंकर चौहान, नवीन पंत,पवन सिंह अशोक मौलखी,रवि आर्य भुवन जोशी,पूरन जोशी,मो. दानिश, प्रमोद कुमार ,मुकेश कुमार,सुंदर मेहरा,कमलेश बिष्ट संतोष आगरी, राजेन्द्र असवाल नीलेश भट्ट मो अनीस सरिता बिष्ट मुन्नी आर्य आदि ने मौजूद रहे।

Related posts

Uttarakhand के मुख्यमंत्री Dhami ने Ayodhya में Ram Mandir के पास राज्य अतिथि गृह के लिए Yogi सरकार से मंजूरी ले ली है।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-एक रिसर्च स्कॉलर ने भी अपने कैमरे में कैद की हिम तेंदुएं की तस्वीर

khabaruttrakhand

Uttarakhand High Court: वन विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार हटी, हाई कोर्ट ने हटाने के आदेश पर लगाई रोक

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights