khabaruttrakhand
अल्मोड़ा

भाजपा मंडल अध्यक्ष रजवार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता ने देघाट में मनाया काला दिवस

भाजपा मंडल अध्यक्ष रजवार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता ने देघाट में मनाया काला दिवस

स्याल्दे – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड स्याल्दे के देघाट भाजपा मण्डल स्याल्दे के कार्यकर्ताओं ने देघाट में भाजपा वरिष्ठ मण्डल अध्यक्ष पूरन रजवार के नेतृत्व में भाजपा मण्डल स्याल्दे के कार्यकर्ताओं ने देबी मंन्दिर प्रांगण में एकत्र होकर कांग्रेस सरकार व इंन्दिरा गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भाजपा वरिष्ठ मण्डल अध्यक्ष स्याल्दे पूरन रजवार ने बताया कि कांग्रेस की प्रघानमंत्री इंन्दिरा गांधी सरकार द्वारा अपनी प्रधानमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए देश में अचानक 25 जून 1975 की आधी रात में अकारण आपातकाल लगा दिया तथा 21 महीने तक देश में तानाशाही सरकार चलाई तथा देश के नागरिकों को बंन्धक बना दिया गया ।

सबके अधिकार सीज कर दिए गये बिपक्ष के सभी नेताओं को जेलों में डाल दिया गया लोगों की जबरन नसबंदी कराई गई ।

इस लिए देशभर में 25 जून का वह दिन देश के इतिहास में जाना जाता है।

एक काले धब्बे के रूप में हमेशा याद किया जाता रहेगा
भाजपा कार्यकर्ता 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाते हैं ।
इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ मण्डल अध्यक्ष स्याल्दे पूरन रजवार , सुरेन्द्र गोयल, बिरेंद्र रावत,रामानन्द अग्रवाल, पूरन पंचोली, महेश बर्मा, शिवेंद्र सिंह रावत, बासपांनन्द असनोड़ा, जोधा सिंह बंगारी,आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

ब्रेकिंग:- चंबा-टिहरी मोटर मार्ग पर चम्बा थाने के समीप टैक्सी स्टैंड में हुए भूस्खलन के मलवे से पांचवा शव देर रात बरामद,मृतको के परिजनों को 04-04 लाख की अनुमन्य राहत राशि कराई जा चुकी है उपलब्ध।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-कैची धाम मंदिर में लगा पर्यटकों का जमावड़ा।

khabaruttrakhand

नव सांस्कृतिक सत्संग समिति रामलीला मंचन में भारी उत्साह, डॉ हिमांशु पांडे परिवार के तीनों सदस्य बने रामलीला पात्र में जनक, उनकी पत्नी सुनैना व बेटा सीता । सीता माता की विदाई में जनता भी हो गई भावुक।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights