khabaruttrakhand
आध्यात्मिकउत्तराखंडनैनीताल

आस्था:-नन्दा सुनन्दा देवी महोत्सव की धूम एक सितंबर से सात सितंबर तक सरोवर नगरी में।

नन्दा सुनन्दा देवी महोत्सव की धूम एक सितंबर से सात सितंबर तक सरोवर नगरी नैनीताल में।

रिपोर्ट । ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में श्री राम सेवक सभा कार्यकारिणी की सभा भवन में बैठक संपन्न हुई।
जिसमें निर्णय लिया गया की इस वर्ष श्री नंदा देवी महोत्सव १सितंबर से ७ सितंबर २० २२ तक आयोजित होगा ।
श्री नंदा देवी महोत्सव का उद्घाटन १सितंबर को तथा डोला भ्रमण ७ सितंबर को होगा।
इस महोत्सव हेतु विभिन्न १८ समितियों का गठन किया गया है ।
रामलीला महोत्सव २६ सितंबर से ५ अक्टूबर २०२२तक आयोजित किया जाएगा ।
रामलीला महोत्सव हेतु पात्रों की तालीम अगले सप्ताह से प्रारंभ की जाएगी।
श्री नंदा देवी महोत्सव २०२२ को शासन प्रशासन नगरपालिका एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से भव्य रूप से आयोजित होगा बैठक में अध्यक्ष मनोज साह महासचिव जगदीश बावड़ी मनोज जोशी बिमल चौधरी विमल साह राजेंद्र बजेठा मुकेश जोशी चंद्र प्रकाश साह कमलेश ढौंडियाल अशोक साह राजेंद्र लाल साह भीम सिंह कार्की ललित साह एवं प्रो ललित तिवारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में भिलंगना ब्लॉक के इस विद्यालय में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम।

khabaruttrakhand

आमजन की पीड़ा:-यहां 5 महीनो से जिला अस्पताल में डॉक्टर ना होने से हायर सेंटर रेफेर किये जा रहे मरीज।

khabaruttrakhand

शनिवार को ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत जाखणीधार की बैठक की गई आहूत,बैठक में अन्य कई शिकायतों सहित,इस ग्राम प्रधान ने पशुपालन विभाग पर एक ही व्यक्ति को कई बार योजनाओं का लाभ देने का आरोप लगाया।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights