भारतीय जवानो ने तिरंगा झंडे को गाँव -गाँव फहराया. ग्रामीणों में तिरंगे झंडे को लेकर उत्साह दिखा।
रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी/उत्तरकाशी
75वां स्वतंत्रता दिवस आने से पहले उत्तराखंड के चीन सीमा से सटे जनपद उत्तरकाशी सीमा पर तैनात आई टी बी पी महिडण्डा के जवानों ने आज आजादी का अमृत महोत्सव के तहत” हर घर तिरंगा ” 35 वाहिनी ने आज संग्राली , पाटा , बगियाल गाँव में तिरंगा घर घर फहराने का संदेश दिया ।
गाँव के लोगों ने तिरंगा फहराने को लेकर काफी उत्सह दिखा । आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह दिखा ।
ग्रामीण क्षेत्र की ये महिलाएं दैनिक दिनचर्या के कार्यों के साथ पहली बार तिरंगा फहराने का कार्यक्रम चल रहा हैं जिसे लेकर महिलाओं और गाँव वालों ने आइटीबीपी के जवानो के साथ अमृत महोत्सव मनाते दिखे.