khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालराजनीतिकविशेष कवर

ब्रेकिंग:-हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरोवर नगरी नैनीताल का 181 वां वर्ष।

स्थान। नैनीताल।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरोवर नगरी नैनीताल का 181 वां वर्ष।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल के 181 वर्ष पूर्ण होने पर यहाँ खेल के मैदान में केक काटकर मनाया गया।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मारूती नन्दन साह एवं एमडी ताल चैनल के तत्वाधान में नैनीताल के जन्मोत्सव पर तमाम लोगों ने तरह तरह के केक काटे।। समारोह के मुख्य अतिथि म विधायक श्रीमती सरिता आर्या एवं सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
इस दौरान नैनीताल खुशाली एवं अमन चयन के लिए हवन किया गया।
व हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्व एवं अन्य धर्माें द्वारा भी नैनीताल की द्वीर्घायु आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की व विधायक एवं अतिथिगणों ने जन्मोत्सव के दौरान 52 से अधिक केक काटकर जन्मोत्सव मनाते हुए नैनीताल की आम जनमानस को बधाई दी। सनवाल पब्लिक स्कूल, शेरवुड कॉलेज, रामा मान्टेसरी, सेंट जोन्स स्कूल, विड़ला विद्यालय मन्दिर, ऑल सेन्ट्स पब्लिस स्कूल आदि स्कूल के छात्र-छात्रओं ने सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर जन्मोत्सव को और भी भव्य बनाया।
इसके साथ स्थानीय होटल, रेस्टोरेंट व बैंक एवं विभागों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्या ईशा साह, डॉ एम एस दुग्ताल आदि के साथ लोगों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ताल चैनल के डायरेक्टर दीपक बिष्ट, विशाल कुमार, गुंजन मेहरा, शंभु बिष्ट, विश्वकेतु वैध, आनन्द बिष्ट, डॉक्टर एमएस दुग्ताल, विनोद तिवारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

अचानक दून अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य सचिव, अधिकारियों को दिेये सख्त निर्देश…

cradmin

पं. दीनदयाल उपाध्याय मिनी सचिवालय के सभागार साबली तल्ली में तथा रा.उ.प्रा. विद्यालय साबली में किशोरियों एवं महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन वितरित करते हुए उसके  फायदे, उपयोग करने और उपयोग करने बाद डिस्पोज करने के तरीके, माहवारी के दौरान होने वाली शारीरिक परिवर्तन एवं परेशानियां, साफ-सफाई आदि के बारे में विस्तार से दी गयी जानकारी।

khabaruttrakhand

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: सभी मजदूरों को बचा लिया गया, PM Modi ने दी सभी को बधाई

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights