khabaruttrakhand
अल्मोड़ाउत्तराखंड

ब्रेकिंगः-विधायक महेश जीना ने तल्ला मानिला देवी मन्दिर में परिवार के साथ पूजा अर्चना की।

रिपोर्टर गोविन्द रावत

सल्ट विधायक महेश जीना ने तल्ला मानिला देवी मन्दिर में परिवार के साथ पूजा अर्चना की।

Advertisement

रिपोर्टर गोविन्द रावत।

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के तल्ला मानिला देवी मन्दिर में भाजपा सल्ट विधायक महेश जीना ने परिवार के पूजा अर्चना की।

Advertisement

विधायक महेश जीना के साथ तल्ला मानिला देवी मन्दिर में दर्शन किए उन्होंने मां मानिला देवी मन्दिर से माथा टेककर मां मानिला से आर्शीवाद लिया।
उन्होंने क्षेत्र व प्रदेश,देश की मंगल कामना के लिए मन्नत मांगी। सल्ट विधायक महेश जीना ने कहा कि मानिला क्षेत्र में मानिला मंदिर और माता के दर्शनों से भक्तों को अपार शांति और शक्ति मिलती है।
वही यहाँ की अप्रीतिम प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक सुरेन्द्र जीना ने क्षेत्र को पर्यटन और आध्यात्मिक मानचित्र पर लाने के जो प्रयास किये हैं। उन्हें आगे बढ़ाकर मानिला को प्रदेश ही नही विश्व मानचित्र में लाने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर विधायक महेश जीना, अंजू रावत, मण्डल अध्यक्ष सल्ट देवी दत्त शर्मा, अघ्यक्ष युवा मोर्चा महेन्द्र प्रताप सिंह, मंडल महामंत्री रमेश लखचौरा, सदस्य जिला पंचायत मंजू रावत, प्रवीन कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य हंसा नेगी , सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी नरेन्द्र भण्डारी, करन जीना, मंडल अध्यक्ष मछोड हरीश कोटिया, भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद घ्यानी, सूरज रावत, शिवम् नैनवाल, बच्चन ठाकरे, आदि भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

Uttarakhand: साइबर सिक्योरिटी के लिए प्रदेश में स्थापित होगा सेंटर ऑफ एक्सिलेंस, इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

cradmin

ब्रेकिंग:-सोमेश्वर विधानसभा में कांग्रेस की हाथ जोड़ों यात्रा बैठक आयोजित।

khabaruttrakhand

सोमवार को जिलाधिकारी ने जिला सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत 80 दर्ज शिकायत/अनुरोध पत्रों के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights