khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलदिन की कहानीदेहरादूनविशेष कवर

ब्रेकिंग:-बाल शिक्षा निकेतन स्कूल कौलागढ़ में किया गया एक कार्यक्रम कर्मनिष्ठ फाउंडेशन द्वारा।

4 मार्च 2023 को बाल शिक्षा निकेतन स्कूल कौलागढ़ में एक कार्यक्रम कर्मनिष्ठ फाउंडेशन द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में बेस थीम पेट फ्रेंडली होलि राही Chief Guest पी टी विपुल नौटियाल जी (राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड)।
रहे जिन्होंने सभी बच्चों को संदेश दिया या बताया की जानवरों पर हो रहे क्रूरता पर बनाये गए अधिनियमों के बारे में बताओ, बचाओ या बढ़ाओ को अमूल्य शब्दों द्वारा जागरूक भी किया।
स्कूल के फाउंडर श्री अजय मोहन सकलानी जी ने भी बच्चों को एनिमल अवेयरनेस के बारे में भी काफी जानकारी दी।

स्कूल के बच्चों द्वारा पेट फ्रेंडली होली पर एक प्ले भी प्रस्तुति किया गया या कुछ डांस परफॉर्मेंस भी प्रस्तुति की गई बच्चों के नाम इस प्रकार से है।
प्ले परफॉर्मर (रियांश सिसोदिया, शुभम यादव, साहिल बिष्ट, लक्ष्मी बलाई, प्रीति कुमारी, आयुष, भास्कर ढौंडियाल, रहे डांस परफॉर्मर डिंपल नेगी, तान्या कुमारी, दिव्या कोरी, सृष्टि बलाई, शगुन ढौंडियाल, गुंजन यादव, अनन्या साहू, मीनाक्षी, बिष्ट, राधिका, पिंकी, शगुन, अमाइजा।
कर्मिष्ठा फाउंडेशन की उत्तराखंड अध्यक्ष शिप्रा चौहान जी ने विस्तार रूप में संस्था के बारे में बताया कि संस्था का प्रधान कार्यालय त्रिलोक पुरी दिल्ली में स्थित है तथा शाखा कार्यालय, राजस्थान, दिल्ली, यूपी मथुरा या उत्तराखंड में पार्वती विहार शिवलोक कॉलोनी देहरादून में स्थित है।
उन्होंने यह भी बताया की संस्था के अलावा शिप्रा चौहान जी का एक डिवाइन सोल नमक एजुकेशनल ग्रुप भी है जिस्मे वो सोशल अवेयरनेस, गर्ल्स प्रोटेक्शन, स्टूडेंट्स अवेयरनेस, वुमन अवेयरनेस जैसे 150+ वीडियो अनके चैनल (Dynamic Women Shipra Chauhan) नाम से यूट्यूब चैनल उपलब्ध करायी गई हैं।

Advertisement

इसके अलावा मानवाधिकार आयोग से भी जुड़ी हुई है या हल्ही में शिप्रा चौहान जी को नारी अस्तित्व अवार्ड टॉप 100 इंडिया इंफ्लुएंशियल वीमेन के लिए भी चुना गया है कर्मिष्ठा फाउंडेशन द्वारा
पहले भी इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते हैं।
जानवरों को रंग या क्रैकर्स से अच्छे की ये मुहिम में उनकी पुरी उत्तराखंड टीम उनके साथ है या सही बढ़ो का आशीर्वाद ही साथ है।
मुख्य अतिथि विपुल नौटियाल (राज्य आन्दोलनकारी, शिप्रा चौहान, कर्मिष्ठा फाउंडेशन उत्तराखंड अध्यक्ष, मनोज चौहान कर्मिष्ठा फाउंडेशन उत्तराखंड म्हा सचिव , वैभव कुमार कर्मिष्ठा फाउंडेशन उत्तराखंड सचिव सदस्य राजेश नेगी, अमन, विद्यालय संस्थापक श्री अजय मोहन सकलानी, अदारनिया श्रीमती कृष्णा सकलानी , उपसंस्थापक श्रीमती अनीता सकलानी तथा अन्य अतिथि, मुख्य शिक्षिका अंजना शर्मा, पूर्णिमा, आदि शामिल रहे।

Advertisement

Related posts

Ankita Bhandari हत्याकांड: मुख्य आरोपी Pulkit Arya की जमानत याचिका Uttarakhand High Court ने खारिज कर दी।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-रामनगर से लौटी एम्स की ’हेली इमरजेंसी मेडिकल टीम’।

khabaruttrakhand

घनसाली ब्रेकिंग:- घनसाली क्षेत्र में लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आये पुलिस गिरफ्त में, अन्य जनपदों में भी दिया था घटनाओ को अंजाम, जाने अधिक ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights