khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवरहरिद्वार

ब्रेकिंग:-गंगा प्रदूषण की रोकथाम में सजक पहरी के तौर पर कार्य करने का संकल्प दिलाया स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने।

गंगा प्रदूषण की रोकथाम में सजक पहरी के तौर पर कार्य करने का संकल्प दिलाते हुए स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज।

विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ श्री राम तपस्थली ब्रह्मपुरी गंगा महोत्सव निर्जला एकादशी को संपन्न
राम तपस्थली ब्रह्मपुरी मैं चल रहे दो दिवसीय गंगा महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ आनंद घाट पर मनाया गया
दो दिवसीय आयोजित कार्यक्रम में अखंड रामायण पाठ हवन कीर्तन भजन गंगा घाटों पर अनेकों छायादार फलदार पौधारोपण के साथ ही गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया और सभी को मां गंगा की स्वच्छता अखंडता निर्मलता बनाए रखने के लिए संकल्प भी दिलाया गया
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज रामटेक पीठाधीश्वर अजय रामदास महाराज ने उपस्थित संत भक्तों को पर्यावरण व गंगा मैया के संरक्षण व संवर्धन की और जागरूक किया इसके साथ सभी ने आनंद घाट ब्रह्मपुरी मैं गंगा तक पर ही संकल्प लिया गया उन्होंने कहा कि गंगा मैया एक नदी नहीं है गंगा मैया हमारी आस्था हमारे अमूल्य निधि है गंगा मैया की रक्षा के लिए हम सब की जिम्मेदारी होनी चाहिए उन्होंने धार्मिक अनुष्ठान में सहयोग के लिए तमाम यजमानो सहित देश के विभिन्न प्रांतों शिवपुरी मध्य प्रदेश दिल्ली ग्वालियर पुणे महाराष्ट्र इंदौर रोहतक मुरैना उदयपुर राजस्थान से आए श्रद्धालु एवं संतों महात्माओं और महामंडलेश्वर का आभार जताया
तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि
निर्जला एकादशी का महत्‍व
निर्जला एकादशी को लेकर यह मान्‍यता है कि अगर आप पूरे साल एक भी एकादशी का व्रत नहीं करते हैं और निर्जला एकादशी का व्रत करते हैं तो आपको संपूर्ण एकादशियों का फल मिलता है और भगवान विष्‍णु आपसे बहुत प्रसन्‍न होते हैं। इस व्रत को करने वाले लोगों को अन्‍न और जल का त्‍याग करके व्रत करना पड़ता है।
कार्यक्रम में उपस्थित
महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज रामटेक पीठाधीश्वर स्वामी अजय रामदास महाराज तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज आचार्य विजय कटारिया विक्रम सिंह रावत दयाराम रावत उत्तम रावत हरीश रावत लोकेंद्र सिंह नरेंद्र पंचोरी संजय आजाद शिवकुमार शर्मा धर्मेंद्र रावत प्रमोद श्रीवास्तव जय बैरागी चंद्रा अग्रवाल लेखराज राठौर तरुण पालीवाल संजय सक्सेना आदि लोग मौजूद थे

Related posts

जनपद के विभिन्न डाकघरों में 08 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2024 तक आयोजित किये जायेंगे पेंशनर जागरूकता शिविर।

khabaruttrakhand

यहां रोबोटिक सर्जरी से किया गया लीवर कैंसर का इलाज – लीवर रिसेक्शन सर्जरी कर यहां के चिकित्सकों ने रचा इतिहास।

khabaruttrakhand

बिग ब्रेकिंग्:-घनसाली के इस इलाके में एक मृतक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के समय खुली मृतक से संबंधित घटना की परतें।जाने मामला।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights