khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिविशेष कवरस्टोरी

टिहरी पुलिस की सूझबूझ से यहाँ बची दो व्यक्तियों की जान।

टिहरी पुलिस की सूझबूझ से बची दो व्यक्तियों की जान।

दिनांक 29.11.2024 को जरिए राहगीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना नरेंद्र नगर क्षेत्र में बेमर मार्ग प्रातः 2 बजकर 10 मिनट पर एक तेल का टैंकर खाई में गिर गई है।

इस सूचना पर प्रभारी चौकी जाजल उप निरीक्षक नवल किशोर गुप्ता मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे तो एक तेल का टैंकर बेमर के पास करीब 100 मीटर खाई में गिरा हुआ मिला।

वहीं इस घटना में बिना देर किए तत्काल एसडीआरएफ को सूचना प्रेषित की गई थी,
इस दुर्घटनाग्रस्त टैंकर में ड्राइवर व क्लीनर थे जो खाई में ही फंसे हुए थे ।
ऐसे में मौके पर नीचे जाने का रास्ता न पाकर चौकी प्रभारी द्वारा वैकल्पिक रास्ते से पहुंचने का प्रयास किया परंतु अंधेरा और खड़ी चट्टान राहत बचाव कार्य में बाधा बनी थी।

एसडीआरएफ थोड़ी देर बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर उपस्थित आई इसके बाद स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त प्रयास चालक चालक व क्लीनर को बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से श्री देव सुमन चिकित्सालय नरेंद्र नगर भेजा गया जिसका इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।

*नाम पता घायल*
1 राजीव पुत्र श्री भपेंद्र शर्मा नि0 कस्बा झालू थाना हल्दोर जनपद बिजनौर उम्र 37 वर्ष (चालक)
2 निखिल पुत्र पपन चौधरी निवासी ग्राम आयतपुर खजूरी नजीमाबाद उम्र 18वर्ष

*राहत बचाव टीम*
उप नि0 नवल किशोर गुप्ता
का0 205 विवेक
एचजी 1064 देवेंद्र

*एसडीआरएएफ की टीम*

श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी नि0 जाजल का राहत बचाव कार्य में विशेष सहयोग रहा।

Related posts

यहां घात लगाए गुलदार ने ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला।

khabaruttrakhand

पहाड़ो की वास्तविक सुंदरता बनी रहे । डॉ एस एस संधू।

khabaruttrakhand

देखें वीडियो :- घनसाली में ज्वैलरी शॉप से दिनदहाड़े जेवरात चोरी करने वाली शातिर महिला व उसके बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार , जाने पूरा घटनाक्रम।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights