khabaruttrakhand
विशेष कवर

अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन ने विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों को दिखाए मॉडल।

अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन ने विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों को दिखाए मॉडल* ।

रिपोर्ट:- चन्दन सिंह बिष्ट*

अगस्त्य इंटरनेशनल फाऊंडेशन ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बच्चों को 3 प्राइवेट स्कूलों के 75 बच्चों को विज्ञान के मॉडल समझाएं।
अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के कर्मियों द्वारा विज्ञान से संबंधित मॉडल पेश किए। कुछ बच्चों द्वारा विज्ञान के मॉडल भी बनाए गए।

शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। विज्ञान दिवस के उपलक्ष में डॉ डीएस कोठारी शोध शिक्षा संस्थान उदयपुर में अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के विज्ञान प्रयोगशाला मोबाइल साइंस लैब के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें 75 से अधिक बच्चों को विज्ञान के मॉडल समझाएं गए ।
आपको बता दे इस दौरान सभी को मॉडल के बारे में शुभम वरग व विकास स्वामी ने सभी बच्चों को समझाया।
इस दौरान अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से चल रही मोबाइल साइंस लैब के कार्यक्रम से फ्री होकर विज्ञान समिति की तरफ से शुभम वरग व विकास स्वामी को सम्मानित भी किया गया । इस अवसर पर ट्रस्टी आरके चतुर ,रंजी करण ,सामौता उपस्थित रहे ।

Related posts

जब कहीं से न्याय की उम्मीद नहीं , तो न्याय कारी गोलज्यू देवता के दरवार में लगाई छात्र नेताओं ने अर्जी।

khabaruttrakhand

दुःखद:-बाल विकास विभाग में कार्यरत युवक ने लगाई फांसी ।

khabaruttrakhand

ब्रेकिग:-उप जिलाधिकारी घनशाली द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, इतने कर्मी पाए गए अनुपस्थित।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights