khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारअल्मोड़ाउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयरुद्रप्रयागविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-अन्तर्राष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह के अवसर पर एम्स ऋषिकेश में जनजागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित।

अन्तर्राष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह के अवसर पर एम्स ऋषिकेश में जनजागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

साथ ही पोस्टर प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं को स्तनपान करवाने हेतु विभिन्न लाभप्रद जानकारियां दी गईं।

प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह में माताओं और शिशुओं के लिए स्तनपान के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व स्तनपान दिवस मनाया जाता है।

इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश के नियोनेटोलाॅजी विभाग तथा काॅलेज ऑफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वाधान में ’स्तनपान की महत्ता और इसके लाभ’ के संबंध में विभिन्न जन-जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

सप्ताहव्यापी कार्यक्रमों के अन्तिम दिन संस्थान के मिनी ऑडिटोरियम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने कहा कि नवजात बच्चे के लिए मां का दूध न केवल स्वास्थ्यवर्धक गुणों से भरपूर होता है अपितु मां के दूध में रोगों के लड़ने की भी भरपूर क्षमता होती है।

उन्होंने कहा कि नवजात शिशु के सम्पूर्ण शारीरिक विकास के लिए मां का दूध बहुत जरूरी है।

उन्होंने नवजात शिशु के लिए शुरुआती चार सप्ताह की देख-रेख को बहुत महत्वपूर्ण बताया। कहा कि नवजात शिशु की इस दौरान की गई पर्याप्त स्वास्थ्य देखभाल ही उसे शारीरिक दृष्टि से भविष्य के लिए तैयार करती है।

नियोनेटोलाॅजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीपर्णा बासु ने स्तनपान की महत्ता बताई और कहा कि मां की स्वस्थता और नवजात के सम्पूर्ण विकास के लिए स्तनपान बहुत जरूरी है। स्तनपान एवं मां के दूध के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने संस्थान में मिल्क बैंक और माताओं के लिए विश्राम कक्ष की आवश्यकता बताई। स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम के विभिन्न अवसरों पर स्त्री रोग वार्ड में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर बिन्दुजा बाॅस के नेतृत्व में स्तनपान की भ्रांतियां विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जबकि एक अन्य कार्यक्रम के दौरान पीजी स्टूडेन्ट्स और नर्सिंग स्टूडेन्ट्स के मध्य नवजात शिशुओं की देखभाल विषय पर क्विज का आयोजन और पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें अस्पताल के विभिन्न वर्गों के कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर नियोनेटोलाॅजी विभाग के असिस्टेन्ट प्रोफेसर डाॅ. सुमन चौरसिया ने बताया कि इस वर्ष विश्व स्तनपान दिवस ’आइए स्तनपान कराएं और कार्यस्थल स्तर पर इसे बढ़ावा दें ’ (लेट्स मेक ब्रेस्टफीडिंग एण्ड वर्क, वर्क) थीम पर आयोजित किया गया था। संस्थान में कार्यरत फीमेल फेकल्टी मेंबर, नर्सिंग स्टाफ और अन्य महिला कर्मचारियों के लिए संस्थान की ओर से स्तनपान को बढ़ावा देने हेतु मूवी का भी प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह और प्रभारी डीन एकेडेमिक प्रो. शैलेन्द्र हांडू ने संयुक्तरूप से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। पोस्टर प्रतियोगिता में नीकू वार्ड की नर्सिंग ऑफिसर रेणू और रजनी तथा कार्डियोलाॅजी विभाग के डाॅ. अभिमन्यु को, पीजी क्विज में मनीदीपा और कमल जोशी, नर्सिंग क्विज में चन्द्र सैन और दिनेश शर्मा को तथा नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान काॅलेज ऑफ नर्सिंग की प्रभारी प्रिंसिपल डाॅ. जेवियर वेलियर, नियोनेटोलाॅजी विभाग के डाॅ. पूनम सिंह, डाॅ. मयंक प्रियदर्शी, डाॅ. सुमन चौरसिया, नर्सिंग काॅलेज की एसो. प्रोफेसर रूपिन्द्र देओल, एनएस कैप्टन कल्पना मीणा, डीएनएस वन्दना, एएनएस शिनोय आशीष, एसएनओ सुमन कंवर, एनओ ईरा दयाल, सहित रेजिडेंट्स, नर्सिंग ऑफिसर्स मौजूद रहे।

Related posts

अतिक्रमण पर हाई कोर्ट का बड़ा आदेश:- जिलाधिकारी व एसडीएम को हाईकोर्ट ने दिए सख्त निर्देश, भूमि में अवैध काबिज लोगों को हटाये तुरंत ।

khabaruttrakhand

गौचर में भाजपा के प्रत्याशी अनिल नौटियाल के लिए, चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मांगे वोट।

khabaruttrakhand

यात्रा अवधि में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जनपद पुलिस हुई सख्त।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights