शराब के नशे में वाहन चलाने व लड़ाई- झगड़ा कर शांति भंग करने पर कुल-02 लोगों को किया गिरफ्तार तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल- 74 लोगों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार, जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री व तस्करी करने/ होटल- ढाबों की आड़ में शराब पिलाने/ बेचने वालों/ मिशन मर्यादा व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, श्री चंचल शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 बबीता टम्टा द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन चालक, सुनील उपरारी पुत्र माधो सिंह, निवासी- जी0आई0सी0 रोड पिथौरागढ़ उम्र- 25 वर्ष को शराब के नशे में मदहोश होकर बिना डी0एल0/बिना आर0सी0/ बिना बीमा के वाहन चलाने पर एम0वी0 एक्ट के तहत गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
वही इसी क्रम में अपर उ0नि0 श्री भुवन चन्द्र, हाइवे पेट्रोल यूनिट-I द्वारा अभियुक्त रघुवीर बिष्ट पुत्र खड़क सिंह, निवासी- कुमौड़ पिथौरागढ़ उम्र- 42 वर्ष को शराब के नशे में अपनी पत्नी से लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा- 151 सी0आर0पी0सी0 के तहत गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 48 वाहन चालकों के विरुद्ध एम0वी0 एक्ट के तहत, मिशन मर्यादा के तहत 24 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस अधि0 के तहत एवं 02 लोगों के विरुद्ध कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही की गई।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा कुल- 21 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।