थानाध्यक्ष पांगला द्वारा स्थानीय युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करते हुए दी गई फिजिकल फिटनेस एवं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग।
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार, थानाध्यक्ष पांगला, श्री संतोष तिवारी एवं आर्मी के हवलदार, श्री यश जोशी द्वारा संयुक्त रुप से ग्राम पांगला के युवाओं नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें शारीरिक रुप से स्वस्थ रहने हेतु फिजिकल फिटनेस की ट्रेनिंग दी गई।
इस अवसर पर बालिकाओं को बच्चों व महिलाओं के साथ होने वाली छेड़खानी से बचने हेतु आत्मरक्षा के गुर सिखाये गए साथ ही सभी युवाओं को साइबर अपराध से बचाव के तरीकों, नशा मुक्ति, बाल अपराध, सड़क सुरक्षा, मानव तस्करी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
यही नही उत्तराखण्ड पुलिस एप की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि किस तरह आप अपने साथ होने वाले अपराधों व अपने आस-पास होने वाले अपराधों की शिकायत इस एप के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त बॉर्डर एरिया में संचार एवं मेडिकल की सुविधा न होने के कारण सभी को अपने समय का सदुपयोग कर उज्ज्वल भविष्य हेतु अग्रसर होने की प्रेरणा दी गई।
पुलिस व आर्मी के इस प्रयास की स्थानीय लोगों व युवाओं द्वारा काफी सराहना की गई।