khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेदेहरादूनप्रभावशाली व्यतियू एस नगरराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरीस्वास्थ्य

अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस का धर-पकड अभियान लगातार जारी।

* अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस का धर-पकड अभियान लगातार जारी*
सुभाष बडोनी उत्तरकाशी
03 चरस तस्कर फिर पुलिस की गिरफ्त में*

अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशीबद्वारा त्यौहारी सीजन/ ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 व मुहिम “उदयन” के मध्यनजर अवैध नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम हेतु सभी थाना प्रभारी/ एसओजी की टीमों को चैकिंग बढाते हुये लगातार निगरानी कर अलर्ट मोड़ पर रहते हुये संदिग्ध/ तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के आदेश जारी किये गये हैं।

Advertisement

इसी क्रम में *क्षेत्राधिकारी बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण एवं *प्रभारी निरीक्षक बडकोट श्री संतोष सिंह कुंवर* के नेतृत्व में *बडकोट पुलिस टीम* द्वारा आज 25.10.2023 को चैकिंग अभियान चलाते हुये *स्थान कन्सेरु तिराह के पास से अमरपाल, अजेन्द्र पंवार व रोहित चौहान नामक 03 व्यक्तियों को क्रमशः 310 ग्राम, 250 ग्राम व 240 ग्राम ( कुल 800 ग्राम ) अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना बडकोट में NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया,* 03 अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

Advertisement

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- अमरपाल पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम किरठल थाना रमाला बागपत उ0प्र0 उम्र- 50 वर्ष।
2- अजेन्द्र पंवार पुत्र स्व0 श्री रामनिवास पंवार निवासी ग्राम सबग थाना छपरोली बागपत उ0प्र0 उम्र-42 वर्ष
3- रोहित चौहान पुत्र चाँदपाल चौहान निवासी ग्राम किरठल थाना रमाल जिला बगपत उ0प्र0 उम्र- 28 वर्ष।

*बरामद माल-* 800 ग्राम चरस (कीमत करीब 100000 रु0)

Advertisement

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 संजय सोलंकी
2- हे0कानि0 अनिल रावत
3- हे0कानि0 मोहन ठाकुर
4- हे0कानि0 नरेश बडोनी

Advertisement

Related posts

Uttarakhand: CM ने द्वितीय केदार मद्महेश्वर को विकसित करने और रुद्रप्रयाग के विकास के लिए कई घोषणाएं की, 467.76 करोड़ की योजनाओं

cradmin

ब्रेकिंग:-पैंथर गांव में अनेक स्थानों शिला फलकम स्मारक की स्थापना करने के साथ ही पंच प्रण शपथ लेने और अमृत वाटिका का निर्माण जैसी गतिविधियां हर्षोंल्लास के साथ आयोजित।

khabaruttrakhand

Shocking ! पाक में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में 200 फीसदी की वृद्धि

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights