khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेदेहरादूनप्रभावशाली व्यतियू एस नगरराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरीस्वास्थ्य

अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस का धर-पकड अभियान लगातार जारी।

* अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस का धर-पकड अभियान लगातार जारी*
सुभाष बडोनी उत्तरकाशी
03 चरस तस्कर फिर पुलिस की गिरफ्त में*

अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशीबद्वारा त्यौहारी सीजन/ ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 व मुहिम “उदयन” के मध्यनजर अवैध नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम हेतु सभी थाना प्रभारी/ एसओजी की टीमों को चैकिंग बढाते हुये लगातार निगरानी कर अलर्ट मोड़ पर रहते हुये संदिग्ध/ तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के आदेश जारी किये गये हैं।

इसी क्रम में *क्षेत्राधिकारी बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण एवं *प्रभारी निरीक्षक बडकोट श्री संतोष सिंह कुंवर* के नेतृत्व में *बडकोट पुलिस टीम* द्वारा आज 25.10.2023 को चैकिंग अभियान चलाते हुये *स्थान कन्सेरु तिराह के पास से अमरपाल, अजेन्द्र पंवार व रोहित चौहान नामक 03 व्यक्तियों को क्रमशः 310 ग्राम, 250 ग्राम व 240 ग्राम ( कुल 800 ग्राम ) अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना बडकोट में NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया,* 03 अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- अमरपाल पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम किरठल थाना रमाला बागपत उ0प्र0 उम्र- 50 वर्ष।
2- अजेन्द्र पंवार पुत्र स्व0 श्री रामनिवास पंवार निवासी ग्राम सबग थाना छपरोली बागपत उ0प्र0 उम्र-42 वर्ष
3- रोहित चौहान पुत्र चाँदपाल चौहान निवासी ग्राम किरठल थाना रमाल जिला बगपत उ0प्र0 उम्र- 28 वर्ष।

*बरामद माल-* 800 ग्राम चरस (कीमत करीब 100000 रु0)

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 संजय सोलंकी
2- हे0कानि0 अनिल रावत
3- हे0कानि0 मोहन ठाकुर
4- हे0कानि0 नरेश बडोनी

Related posts

रक्षा मंत्री Rajnath Singh आज जोशीमठ में देश के विभिन्न स्थानों पर 35 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिसमें शामिल हैं 28 पुल, 6 सड़कें, और जोशीमठ-मलारी

cradmin

जनपद के समस्त छः विधान सभाओं में दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को घर-घर मतदान कराने हेतु 40 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना।

khabaruttrakhand

अप्राकृतिक रूप से वनाग्नि की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करने के निर्देश।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights