khabaruttrakhand
Uncategorized

वैदिक फाउंडेशन धर्मालय आश्रम ने इण्डियन एम्बेसडर (स्पेन मैड्रिड ) को महंत रवि प्रपन्नाचार्य द्वारा अयोध्या प्रभु श्री राम भगवान का विग्रह चित्र आशीर्वाद स्वरूप किया भेंट।

वैदिक फाउंडेशन धर्मालय आश्रम ने इण्डियन एम्बेसडर (स्पेन मैड्रिड ) को महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने अयोध्या प्रभु श्री राम भगवान का के विग्रह चित्र आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया।

अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी शंकर तिलक महाराज के सानिध्य में स्पेन मैड्रिड पहुंची योग आध्यात्मिक यूरोप यात्रा के प्रतिनिधि महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने श्री दिनेश कुमार पटनायक Dinesh K. Patnaik ( इण्डियन एम्बेसडर स्पेन मैड्रिड ) से
वैदिक फाउंडेशन धर्मालय आश्रम के ट्रस्टी महंत रवि प्रपन्नाचार्य एवं महाराज शंकरी चैतन्य स्वतंत्रता चैतन्य ने शिष्टाचार भेंट कर उन्हें भारत के सभी संतों का आशीर्वाद भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह रूप में राम दरबार स्नेह भेट किया।


दिनेश कुमार पटनैक इंडियन एम्बेसडर स्पेन मैड्रिड को उत्तराखंड मैं वैदिक फाउंडेशन हिमालय योगालय आश्रम में आने का स्नेह निमंत्रण एवं उत्तराखंड के पौराणिक स्थानो के देव दर्शन करने का भी एवं यूरोप में अपने भारतीयों को आने का भी न्योता दिया, जो कि उन्होंने स्वीकार भी किया।
इस अवसर पर महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी शंकर तिलक महाराज के सानिध्य में यूरोप आध्यात्मिक यात्रा में सनातन धर्म की ध्वजा को समस्त अप्रवासिय भारतीयों को अपनी संस्कृति विरासत के पौराणिक महत्व को समस्त जनमानस तक पहुंचाना ही हमारा कर्तव्य है ,जिससे कि हमारी पुरानी विरासत को हम संजो के रख सकें।
वसुदेव कुटुंबकम की भावना को आगे बढ़ाते हुए यूरोप के अन्य शहरों में भारतीय संस्कृति को समस्त जनमानस को अवगत कराना जिससे पर्यटन के साथ-साथ आध्यात्मिक संस्कृति पर्यावरण का संदेश भी समस्त जनमानस तक पहुंचाना ही हमारा संकल्प है।

Related posts

टिहरी बांध जलाशय में 35वीं सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय खेल कैनो स्प्रिंट चौंपियनशिप 2024 के तहत ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ का हुआ शानदार आगाज।

khabaruttrakhand

दिव्यांग शिविर में 112 आवेदन पत्र पंजीकृत। जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दिव्यांग शिविर किये जा रहे आयोजित।

khabaruttrakhand

आईआईएसएम ने टिहरी झील में अपना पहला 14-दिवसीय वाटर स्कीइंग कोर्स किया संपन्न।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights