khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारअपराधउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

एक और नशा तस्कर उत्तरकाशी पुलिस की गिरफ्त में, 2 किलो 30 ग्राम अवैध चरस बरामद।

एक और नशा तस्कर उत्तरकाशी पुलिस की गिरफ्त में, 2 किलो 30 ग्राम अवैध चरस बरामद।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी / उत्तरकाशी

अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशल -2025 व मुहिम उदयन के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।

वहीं बताते चलें कि नशा तस्करों पर लगाम कसने हेतु उनके द्वारा जनपद के सभी *पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, एसओजी, एनटीएफ की टीम* को सक्रिय रहकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

पुलिस टीमों द्वार लगातार सक्रिय रहकर सुरागरसी-पतारसी करते हुये संदिग्धों को चिन्हित कर उनकी धर पकड की कार्यवाही की जा रही है।

प्रशांत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/मोरी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत* के नेतृत्व में *मोरी पुलिस* द्वारा दिनांक 18.01.2024 को सटीक जानकारी एकत्र करते हुये चैकिंग अभियान चलाकर *देई झूलापुल के पास नैटवाड रोड़* से मोटरसाइकिल संख्या UK16E 9641 पर सवार *शमशेर अली नाम के युवक को 2 किलो 30 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

मोटरसाइकिल उपरोक्त को मौके पर सीज किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना मोरी पर NDPS Act की धारा 8/20/60 में मुकदमा पंजीकृत* किया गया है।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा दूरस्थ ग्रामों से इसे खरीदकर अच्छे मुनाफे के लिए बेचने के लिए ले जा रहा था।

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* शमशेर अली पुत्र इशराईल मोहम्मद नि0 ग्राम व्यास कोटरी तहसील पांवटा साहिब थाना माजरा जिला सिरमौर, हिमांचल प्रदेश उम्र- 25 वर्ष।

*बरामद माल-* 2 किलो 30 ग्राम चरस ( कीमत करीब 4,00000 रु0)

*पुलिस टीम-*
1- श्री मोहन कठैत-थानाध्यक्ष मोरी
2- हे0कानि0 श्याम बाबू
3- कानि0 अनिल तोमर
4- कानि0 विशन लाल
5- कानि0 चालक गणेश राणा
6- हो0गा0 अनिल सिंह

Related posts

BJP Media Workshop: CM Dhami बोले- UCC को लेकर भ्रांति न फैले, लोगों तक सही जानकारी पहुंचाएं

cradmin

ब्रेकिंग:-जिलाधिकरी ने की 30 सूत्रीय कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा, जारी किए निर्देश।

khabaruttrakhand

साउथ की फिल्मों का यह मशहूर कॉमेडियन जहाँ दर्शको के दिलो पर करता है राज, वही करता है शानदार कमाई भी।#SouthsuperStar.

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights