khabaruttrakhand
उत्तराखंड

Dehradun Bar Association Election: 11 पदों पर 51 अधिवक्ताओं ने किया नामांकन, आज नाम वापसी, तस्वीर भी होगी साफ

Dehradun Bar Association Election: 11 पदों पर 51 अधिवक्ताओं ने किया नामांकन, आज नाम वापसी, तस्वीर भी होगी साफ

Dehradun Bar Association Election: बार एसोसिएशन के 11 सदस्यीय चुनावों के लिए शुक्रवार को अधिकारिक बिगुल बज उठा। 11 पदों पर 51 अधिवक्ताओं ने नामांकन किए। इनमें सबसे अधिक सचिव और उपाध्यक्ष पद पर आठ-आठ अधिवक्ताओं ने नामांकन किए। जबकि, अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष अनिल शर्मा और दो पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल व आलोक घिल्डियाल समेत पांच अधिवक्ताओं ने पर्चे भरे।

चुनाव प्रक्रिया के तहत शनिवार को नाम वापसी का दिन है। दोपहर दो बजे के बाद चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों की संख्या साफ हो जाएगी। चुनाव 27 फरवरी को होने हैं जिनकी मतगणना 28 फरवरी को होगी।

Advertisement

धोती पहनकर बार भवन पहुंचे

विधि भवन स्थित एक कक्ष में नामांकन करने के लिए उम्मीदवार अलग-अलग अंदाज में पहुंचे थे। निवर्तमान अध्यक्ष अनिल शर्मा ब्रह्मकमल टोपी पहनकर नामांकन के लिए आए। जबकि, आठ बार के अध्यक्ष रह चुके मनमोहन कंडवाल धोती पहनकर बार भवन पहुंचे।

सभी उम्मीदवारों ने चुनाव अधिकारी एलबी गुरुंग, दीपक आहलूवालिया और SS मेहरा के समक्ष नामांकन दाखिल किए। नामांकन के बाद चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। सभी अपने-अपने तरीकों से अधिवक्ता मतदाताओं को लुभाने के प्रयास में जुट गए हैं।

Advertisement

इन्होंने दाखिल किया नामांकन

अध्यक्ष : राजीव शर्मा बंटू, मनमोहन कंडवाल, अनिल कुमार शर्मा, शिवचरण सिंह रावत, आलोक घिल्डियाल।

उपाध्यक्ष : भानू प्रताप सिसौदिया, अल्पना जदली, अमित डंगवाल, मनोज कुमार सुंदरियाल, पारितोष बडोनी, शैलेंद्र कुमार, विजय कुमार नौटियाल, विनोद कुमार सागर।

Advertisement

सचिव : अनिल पंडित, प्रकाश टी पाल, राजबीर सिंह बिष्ट, अजय बिष्ट, राकेश कुमार, रणदीप सिंह ग्रेवाल, रविंद्र कुमार चौहान, विजयेश चंद्र नवानी।

सह सचिव : अनिल सिंह बिष्ट, अरुण कुमार, कपिल अरोड़ा।

Advertisement

ऑडिटर : ललित भंडारी, राजीव कुमार रोहिला, शेर सिंह।

लाइब्रेरियन : मधु नेगी, आरएस भारती, सुभाष परमार।

Advertisement

10 प्लस सदस्य : अनिल कुमार, जय प्रकाश सिंह, राम सूरत ठाकुर, सुनीता रानी, सुयश कुकरेती।

07 प्लस सदस्य : दीपक कुमार त्यागी, हजारा बानो, प्रमिला रावत, प्रणव कुमार गोयल।

Advertisement

05 प्लस सदस्य : अभिषेक डोबरियाल, आशीष बड़थ्वाल, अविष्कार सिंह रावत, रजनी कपूर।

03 प्लस सदस्य : अजय कुमार, रमन शर्मा, रोहित यादव।

Advertisement

03 प्लस सदस्य (महिला) आराधना चतुर्वेदी, आरती, जुगनू रानी, पुष्पांजलि बंसल, रेहाना प्रवीन।

Advertisement

Related posts

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को यहाँ तहसील दिवस किया गया आयोजित।

khabaruttrakhand

एम्स में मधुमेह रोग पर छह दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, कलकत्ता की नर्सेस व डायटीशियन हैं प्रतिभागी।

khabaruttrakhand

एम्स, ऋषिकेश की नियमित ड्रोन सेवा उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले गंभीर मरीजों के उपचार में साबित हो रही मददगार ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights