Ram Mandir: Haridwar बस अड्डे से Ayodhya दर्शन के लिए आज बुधवार से रोडवेज बस का संचालन शुरू हो जाएगा। बस रात में 8:30 बजे Haridwar से प्रस्थान करेगी। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होती हुई करीब 14 घंटे में Ayodhya पहुंचेगी। प्रतियात्री का किराया 970 रुपये निर्धारित किया गया है। रोडवेज बस का संचालन शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
22 जनवरी को Ayodhya में भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसको लेकर देशभर में लोगों के अंदर उत्साह है। Haridwar से Ayodhya जाने के लिए सीधी बस सेवा नहीं थी। लोगों को ट्रेन के अलावा निजी या फिर बुकिंग के वाहन के जरिए ही Ayodhya जाना पड़ता था। लेकिन अब Haridwar बस अड्डे से सीधा रोडवेज बस से Ayodhya दर्शन करने के लिए जा सकेंगे। इसके लिए आज बुधवार से रोडवेज बस का संचालन शुरू हो जाएगा।
Haridwar डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेश सिंह चौहान ने बताया कि Ayodhya के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। प्रतिदिन बस ऋषिकेश से शाम सात बजे रवाना होगी। Haridwar बस अड्डे से रात में 8:30 बजे Ayodhya के लिए प्रस्थान करेगी। Ayodhya Dham से वापसी के लिए शाम 5:30 बजे चलेगी। प्रतियात्री का किराया Haridwar द्वार से Ayodhya तक 970 रुपये और ऋषिकेश से 1125 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।
बस के यहां होंगे स्टॉपेज
ARM सुरेश सिंह चौहान ने बताया कि अयोध्या जाने वाली बस का स्टॉपेज नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ, मुरादाबाद, रामपुर, मिलक, बरेली, कटरा, तिलहर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सिंधौली, लखनऊ, अवध, बाराबंकी आदि होंगे। इन स्टॉपेजों से होते हुए बस Ayodhya पहुंचेंगी।
Gorakhpur को जोड़ने में भी अहम
Ayodhya के लिए शुरू हुई बस Gorakhpur को जोड़ने के लिए भी कारगर साबित होगी। अभी तक ट्रेनों या फिर निजी वाहन से Gorakhpur के लिए लोग रवाना होते थे। लेकिन अब रोडवेज बस Ayodhya तक जा सकेंगे और फिर यहां से Gorakhpur के लिए बड़ी आसानी से अन्य बस उपलब्ध हो जाएगी।