khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीमनी (money)राष्ट्रीयरुद्रप्रयागविशेष कवरस्टोरी

श्रद्धालु का खोया हुआ बैग जिसमें थी हज़ारों की धनराशि , पुलिस ने एक घण्टे के अन्दर किया ये काम ।

श्रद्धालु का खोया हुआ बैग जिसमें कि पैंतीस हजार की धनराशि थी के खोने की सूचना पर रुद्रप्रयाग पुलिस ने एक घण्टे के अन्दर ढूंढकर सकुशल लौटाया।

जहॉं चाह वहॉं राह यह वाक्य आजकल श्री केदारनाथ धाम में तैनात पुलिस कार्मिकों पर सटीक बैठ रही है।
इसका कारण यही कि रुद्रप्रयाग पुलिस के केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं की मदद हेतु “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया हुआ है। जिस किसी श्रद्धालु को कोई परेशानी आन पड़ रही है, पहुंच जा रहे हैं पुलिस के पास। ऐसा ही वाकया केदारनाथ धाम में सामने आया है।
केदारनाथ धाम में तैनात पुलिस कार्मिकों के पास हैरान परेशान हालत में एक युवक जिन्होने अपना परिचय अंकित कुमार मिश्रा निवासी तेवड़ी नगर, नियर आलोदा मॉडल स्कूल लखनऊ, उत्तर प्रदेश के रूप में दिया।

वहीं इन्होने बताया कि केदारनाथ धाम पहुंचने के बाद उनको ध्यान ही नहीं आ रहा कि वे अपना बैग कहां पर भूल आये।

जबकि ये अपना बैग केदारनाथ धाम तक तो ले आये थे। बैग तो कोई समस्या नहीं थी पर समस्या थी उसमें रखी धनराशि।

सौ दो सौ होते तो कोई बात नहीं पर यहां तो करीबन पैंतीस हजार की राशि का मामला था।

दरअसल केदारनाथ धाम में नेटवर्क का इश्यू रहने के कारण लोग ऑनलाइन पेमेन्ट के भरोसे नहीं रहते और नगद धनराशि लेकर जाना पसन्द करते हैं।

ऐसे में वही धनराशि कहीं गुम हो जाये तो हाथ के तोते उड़ जाना स्वाभाविक है।

इनकी समस्या को पुलिस कार्मिकों ने सुना और हिम्मत दी कि बाबा की धरती में आये हो और हम प्रयास करते हैं।

बाबा ने चाहा तो आपका बैग मिल ही जायेगा। तकरीबन घंटे भर की मेहनत से इन श्रद्धालु का बैग पुलिस टीम को मिला।

दरअसल ये जिस जगह पर बैठे होंगे वहीं पर रह गया था और इनको केदारनाथ का सही अंदाजा न होने के कारण इनको पता ही नहीं चला कि ये अपना बैग कहां पर भूल बैठे थे।

अपना बैग व उसमें रखी नोटों की गड्डी को सकुशल पाकर ये अत्यधिक प्रसन्न हुए पुलिस का आभार प्रकट किया और बाबा केदार के दर्शन को चल पड़े। बस यही छोटी सी मदद हमारे पुलिस जवानों को सुकून दिला रही है।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में चल रहा “ऑपरेशन मुस्कान” नित नये आयाम जोड़ते चला जा रहा है।

Related posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों की मासिक बैठक की गई आहूत,जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश।

khabaruttrakhand

Uttarkashi Tunnel: कंपनी वहन करेगी Silkyara सुरंग बचाव अभियान का खर्च, NHIDCL तैयार कर रहा ब्यौरा

khabaruttrakhand

उत्तरकाशी के तहसील भटवाड़ी अन्तर्गत ग्राम सिल्ला गांव में उमेद सिंह के मकान पर आग लगने पूरा मकान जल कर हुआ राख।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights