khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यति

ब्रेकिंग्:-चार धाम मार्ग के मुख्य पड़ाव कैम्पटी क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर चलाया गया अभियान, दिए गए जरूरी निर्देश।

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में चार धाम यात्रा के दृष्टिगत नैनबाग क्षेत्रांतर्गत
चार धाम मार्ग के मुख्य पड़ाव कैम्पटी क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर एक अभियान चलाया गया। इस दौरान परचून विकेता, होटल, रेस्टोरेण्ट एवं पेट्रोल पम्प आदि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, होटेल रेस्टोरेण्ट आदि में साफ सफाई रखने के साथ ही आवश्यकतानुसार खाद्य सामग्री निर्मित करने के निर्देश जारी किए।

एवं यथास्थान पर मूल्य सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही विक्रय हेतु पैकिंग वस्तुओं को अंकित मूल्य पर ही बिक्री करने तथा खुले सामग्री हेतु रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए गए।

वहीं होटेल एवं रेस्टोरेण्ट व्यपारियों को व्यावसायिक सिलेण्डर उपयोग करने हेतु आदेशित किया गया। पेट्रोल पम्प की जांच में हवा, प्रसाधन, पानी आदि की समुचित व्यवस्था पाई गई, साथ ही पर्यटन सीजन हेतु स्टाक पंजिका रखने हेतु निर्देशित किया गया।

इस मौके पर निरीक्षण टीम में प्रदीप विजल्वाण (वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान), पूनम रावत (ए०आर० ओ० धनोल्टी), चित्रा रतूड़ी (पूर्ति निरीक्षक कैम्पटी) एवं हिमानी डिमरी (पूर्ति निरीक्षक मरोड़ा पुल आदि उपास्थित रहे।

Related posts

चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन आधारित तीन दिवसीय सम्मेलन का आगाज एम्स ऋषिकेश में हो रहा आयोजन।

khabaruttrakhand

Uttarakhand Investor Summit: Dehradun Airport पर Dhol-Damau की थाप और Tulsi की माला पहनकर होगा डेलिगेट्स का स्वागत

khabaruttrakhand

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला सूचना कार्यालय (केन्द्र), नई टिहरी में Changing nature of press (मीडिया का बदलता हुआ स्वरूप) विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights