khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेदेहरादूनयू एस नगरराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

चारधाम यात्रा:-दीनदयाल मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के अन्तर्गत कैम्पटी फॉल तहसील नैनबाग से 36 वरिष्ठ नागरिकों को भेजा गया श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर।

उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के अन्तर्गत कैम्पटी फॉल तहसील नैनबाग से 36 वरिष्ठ नागरिकों को भेजा गया श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर।
जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी अतुल भण्डारी ने बताया कि जिला पर्यटन विभाग टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में आज शुक्रवार को तहसील नैनबाग के क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बाण्डासारी, नवाडीधार, ग्राम काण्डा ग्राम घरोगी, बंग्लों की काण्डी ग्राम सैंजी, ग्राम बेल, ग्राम दादला, ग्राम कसोन, ग्राम गांवखेत, ग्राम तलोगी तथा ग्राम टिपरी एवं बौराड़ी (नई टिहरी) आदि गांवों के 17 महिला एवं 19 पुरुष नागरिकों सहित कुल 36 वरिष्ठ नागरिकों को कैम्पटी फॉल से श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर भेजा गया है।

जिला पंचायत सदस्य सरतली वार्ड (नैनबाग) कविता राछेला ने बस को हरी झण्डी दिखा कर 36 यात्रियों का जत्ता श्री बद्रीनाथ धाम के लिये रवाना किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सरतली सदना देवी एवं कैम्पटी थानाध्यक्ष के प्रतिनिधि रवि चौहान आदि उपस्थित रहे।

यात्रियों के कैम्पटी फॉल से बौराड़ी नई टिहरी पहंुचने पर पर्यटन विभाग एवं गढ़वाल मण्डल विकास निगम के कर्मचारियों द्वारा सभी बुजर्ग यात्रियों का स्वागत किया गया तथा सभी यात्रियों को पर्यटक आवास गृह बौराड़ी में भोजन करवाकर तथा टीका लगाकर श्री बद्रीनाथ धाम के लिये रवाना किया गया।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस* के अवसर पर आपदाओं और पूर्व में घटित आपदाओं से सीख लेने की दी गयी सलाह , सभी को आपदाओं के प्रति सजग रहने को कहा गया।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार श्री अमित शाह पहुंचे उत्तराखंड में यहां, मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक में किया जा रहा है प्रतिभाग।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-डोईवाला सौंग नदी पर “यूटिलिटी व ट्रैक्टर की जबरदस्त भिड़ंत”- ट्रैक्टर के हुए 3 टुकड़े

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights