07 जून, 2024
टिहरी जनपद के जिलाधिकारी नपद क्षेत्रान्तर्गत समस्त आंगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिका को ग्रीष्मकालीन अवकाश स्वीकृत किया है।
इस बाबत बताया गया है कि शासन में निहित व्यवस्था के अनुसार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत समस्त आंगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिका को 5 दिन का ग्रीष्म कालीन अवकाश स्वीकृत किया है।
वहीं इस आशय की जानकारी संजय गौरव जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दी ।
उन्होंने बताया कि शासनादेशों के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 11 जून से 15 जून 2024 तक 5 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश स्वीकृत किया गया है ।
वही उन्होंने कहा है कि इस अवधि में जनपद के समस्त सुपरवाइजर बाल विकास परियोजना कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने-अपने क्षेत्र संबंधित कार्यों का निर्वाहन करेंगे।