khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

यहां मूसलाधार बारिश व तेज हवाओं के चलते एक बहुत बड़ा पेड़ जड़ से उखडा, मकान के पास गिरा पेड़।

मालड़न कॉटेज यूडी जोशी के मकान के पास गिरा बहुत बड़ा पेड़। नही हुई कोई जनहानि।

रिपोर्ट। ललित जोशी / हर्षित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के मालड़न कॉटेज निवासी यू डी जोशी के मकान के पास देर रात्रि मूसलाधार बारिश व तेज हवाओं के चलते एक बहुत बड़ा पेड़ जड़ से उखड़ गया।

अलबत्ता कोई जन हानि नहीं हुई। पर मकान मालिक श्री जोशी का लगभग लाखो रुपये का नुकसान हो गया। मकान मालिक यूडी जोशी ने बताया देर रात लगभग तीन बजे के आसपास एक तेज आवाज सुनाई दी बाहर आकर कर देखा तो एक बहुत बड़ा पेड़ जो जड़ से पूरी तरह खोखला हो गया था। वह गिर गया जिसमें मोहन चन्द्र जोशी, फर्त्याल व गोधन सिंह, इन लोगों का भी नुकसान हुआ है। आनन फानन में यूडी जोशी ने प्रशासन को इसकी सूचना दी जिस पर मोके पर वन विभाग के कर्मचारी व जिला प्रशासन के नायब तहसीलदार, कानून गो,पटवारी व सहायक समेत स्थानीय लोग पहुँच गये। आनन फानन में विधुत आपूर्ति काटी गई।

जिससे कोई भी जन हानि नहीं हुई। वन विभाग कर्मचारी सन्तोष जोशी, नन्दन, व निमिश दानू के साथ साथ नेपाली मजदूर पेड़ काटने के लिए तत्पर डटे रहे।

इधर यूडी जोशी के मकान का काफी नुकसान हुआ है जिसमें एक वाशरूम का कमरा, रेलिग, पानी की लाइन ,सिविर लाइन सब धराशायी हो गई है।

मोहन जोशी की दुकान के पिछले हिस्से में नुकसान हुआ है यही श्री फर्त्याल के कमरे में भी काफी नुकसान हुआ है।

गोधन के मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा हुआ है। नायब तहसीलदार ने कहा जैसे ही उन्हें जानकारी मिली वह मौके मुआयना पर कानून गो,समेत पहुँच गये।

कानून गो ने बताया नुकसान का जायजा ले लिया है इसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी जायेगी और उचित व्यवस्था की जायेगी।

Related posts

ब्रेकिंग:-ऋषिकेश में यूथ-20 की तैयारी शुरू यूथ- 20 के लिए किया गया एम्स ऋषिकेश का चयन बृहस्पतिवार को कर्टन रेजर इंवेट से हुआ सम्मेलन का आगाज।

khabaruttrakhand

Uttarakhand Assembly session: Yogi का यूपी मॉडल अपनाएगी Dhami सरकार, उपद्रवियों पर कसेगी नकेल

cradmin

ब्रेकिंग:-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एम्स ऋषिकेश स्टूडेंट्स वैलफेयर बॉडी (ARSWB) की ओर से कार्यक्रम का आयोजन।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights