khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के अन्तर्गत 8 वर्ष से 14 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं का जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स प्रतियोगिता का किया गया उदघाटन।

मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के अन्तर्गत 8 वर्ष से 14 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं का जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया।

खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के सौजन्य एवं जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल द्वारा 23 से 25 जुलाई, 2024 तक राजकीय इण्टर कॉलेज नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल के खेल मैदान में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के अन्तर्गत 8 वर्ष से 14 वर्ष तक आयु वर्ग बालक एवं बालिकाओं का जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

मंगलवार 23 जुलाई को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि श्री सुबोध उनियाल ने खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्रों में भी अपना भविष्य बनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ी शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत होता है।


जिला क्रीडा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि चयन ट्रायल्स का आयोजन 23 से 25 जुलाई 2024 तक नियमानुसार किया जायेगा। आज दिनांक 23 जुलाई, 2024 को आयु वर्ग 08 से 09 वर्ष तक बालक / बालिका एवं 09 से 10 वर्ष आयु वर्ग बालक / बालिका में चयन ट्रायल्स आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें कुल 202 प्रतिभागी (106 बालक एवं 96 बालिका) प्रतिभाग कर रहे है।

चयन ट्रायल्स के आधार पर प्रत्येक आयु वर्गों में 50-50 बालक/बालिकाओं का उदीयमान खिलाड़ी के रूप में चयन किया जायेगा। दिनांक 24 एवं 25 जुलाई, 2024 को क्रमशः आयु वर्ग 10 से 11 वर्ष, 11 से 12 एवं 12 से 13, 13 से 14 वर्ष आयु वर्गों में चयन ट्रायल्स आयोजित किए जायेगें। इस प्रकार उक्तानुसार 06 आयु वर्गों में कुल-300 खिलाड़ियों का उदीयमान खिलाडियों के रूप में चयनित कर रुपए 1500/- प्रतिमाह प्रति सदस्य की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नरेन्द्रनगर राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, सीईओ एस.पी. सेमवाल, बीईओ ओम प्रकाश, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रनगर गोपाल दत्त भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जाखणीधार संजय लिंगवाल, जिला खेल समन्वयक शिक्षा विभाग विनोद नेगी आदि उपस्थित रहे है।

Related posts

जिलाधिकारी ने रात्रि नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर सर्दी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये।

khabaruttrakhand

राज्य स्थापना दिवस समारोह 2024 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक।

khabaruttrakhand

यहां शुरू हुई कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी दैनिक तौर पर सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक होगी जांच कोरोना के संभावित संक्रमण को देखते हुए संस्थान ने उठाया कदम।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights