khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के अन्तर्गत 8 वर्ष से 14 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं का जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स प्रतियोगिता का किया गया उदघाटन।

मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के अन्तर्गत 8 वर्ष से 14 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं का जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया।

खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के सौजन्य एवं जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल द्वारा 23 से 25 जुलाई, 2024 तक राजकीय इण्टर कॉलेज नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल के खेल मैदान में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के अन्तर्गत 8 वर्ष से 14 वर्ष तक आयु वर्ग बालक एवं बालिकाओं का जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

मंगलवार 23 जुलाई को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि श्री सुबोध उनियाल ने खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्रों में भी अपना भविष्य बनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ी शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत होता है।


जिला क्रीडा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि चयन ट्रायल्स का आयोजन 23 से 25 जुलाई 2024 तक नियमानुसार किया जायेगा। आज दिनांक 23 जुलाई, 2024 को आयु वर्ग 08 से 09 वर्ष तक बालक / बालिका एवं 09 से 10 वर्ष आयु वर्ग बालक / बालिका में चयन ट्रायल्स आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें कुल 202 प्रतिभागी (106 बालक एवं 96 बालिका) प्रतिभाग कर रहे है।

चयन ट्रायल्स के आधार पर प्रत्येक आयु वर्गों में 50-50 बालक/बालिकाओं का उदीयमान खिलाड़ी के रूप में चयन किया जायेगा। दिनांक 24 एवं 25 जुलाई, 2024 को क्रमशः आयु वर्ग 10 से 11 वर्ष, 11 से 12 एवं 12 से 13, 13 से 14 वर्ष आयु वर्गों में चयन ट्रायल्स आयोजित किए जायेगें। इस प्रकार उक्तानुसार 06 आयु वर्गों में कुल-300 खिलाड़ियों का उदीयमान खिलाडियों के रूप में चयनित कर रुपए 1500/- प्रतिमाह प्रति सदस्य की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नरेन्द्रनगर राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, सीईओ एस.पी. सेमवाल, बीईओ ओम प्रकाश, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रनगर गोपाल दत्त भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जाखणीधार संजय लिंगवाल, जिला खेल समन्वयक शिक्षा विभाग विनोद नेगी आदि उपस्थित रहे है।

Related posts

ब्रेकिंग:- डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए । नैनीताल बिश्व प्रसिद्ध पर्यटक को लेकर बतायी अपनी प्राथमिकता।

khabaruttrakhand

कांग्रेस पार्टी एवं भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी संगठन इंडिया से जुड़े दालों के द्वारा जिलाधिकारी टिहरी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित किया गया ज्ञापन ,जाने मामला।

khabaruttrakhand

दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को नही मिली हाईकोर्ट से कोई राहत।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights