khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालविशेष कवरस्टोरी

Tehri News: दुःखद :टिहरी के भिलंगना रेंज में गुलदार ने मासूम को बनाया अपना निवाला, घर मे मचा कोहराम।

Tehri News: दुःखद :टिहरी के भिलंगना रेंज में गुलदार ने मासूम को बनाया अपना निवाला, घर मे मचा कोहराम।
उत्तराखंड में गुलदार का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
रविवार को टिहरी गढ़वाल से एक दुखद खबर सामने आयी।

घनसाली के भिलंगना वन रेंज क्षेत्र के ग्राम पंचयात पूर्वाल में घर के आंगन में खेल रहे एक तीन साल के मासूम बच्चे को गुलदार ने अपना निशाना बनाकर उसे उठा ले गया और अपना निवाला बना लिया।

Advertisement

वहीं इस घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन के बाद उक्त मासूम का शव 100 मीटर दूर झाड़ियों से बरामद किया गया।

इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक के अनुसार, रविवार शाम करीब पांच बजे यह घटना पूर्वाल गांव के घंडियाल बीटा तोक में घटी, जहाँ अंकित राज का तीन साल का बेटा राजकुमार परिवार के अन्य बच्चों के साथ घर के आंगन में ही खेल रहा था कि ठीक उसी समय घात लगाए गुलदार ने उस पर झपटा मारा।

Advertisement

वही इसी दौरान उक्त घटना के शिकार हुए बच्चे के साथ खेल रहे अन्य बच्चों के चिलाने और शोर मचाने के बाद परिजन बाहर आए ।
लेकिन तब तक देर हो चुकी थी गुलदार मासूम को उठाकर ले गया था।
वहीं घटना के बाद परिवार ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे की खोजबीन शुरू की।

खोजबीन के बाद कुछ दूरी पर ग्रामीणों को उक्त मासूम बच्चे का क्षत विक्षत शव मिला।

Advertisement

वही मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के मुताबिक, उस दौरान भी गुलदार शव के पास ही था।

ऐसे में ग्रामीणों के शोर मचाने के बावजूद भी वह गुलदार बार-बार शव के पास आने की कोशिश कर रहा था।

Advertisement

इस दुःखद घटना के बाद से ही पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।

वही यह इस क्षेत्र की पहली घटना नही है, इससे पहले बजी इसी वर्ष 23 जुलाई को भी एक अन्य ग्राम पंचायत भोड़ गांव में भी 9 साल के एक बच्चे को गुलदार ने आंगन से उठाकर अपना निवाला बना लिया था।

Advertisement

वहीं उस दुखद घटना के बाद वन विभाग ने गुलदार को मारने के लिए गांव में एक माह तक शूटर को तैनात किया था, लेकिन विभाग के हाथ कॉई सफलता नहीं लग सकी थी।

अब पूर्वाल गांव की इस दुःखद घटना से क्षेत्र में खौफ का माहौल है।

Advertisement

वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मार गिराने की मांग की है।

Advertisement

Related posts

Dehradun: CAU से Cricket खेलने के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य, बाहरी राज्यों के खिलाड़ियों को झटका

khabaruttrakhand

Veer Bal Diwas: टिहरी में CM Dhami के रोड शो में 415 करोड़ से ज्यादा की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

khabaruttrakhand

यहाँ 274 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए रखी जाएगी निरंतर नज़र।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights