khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवर

दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को नही मिली हाईकोर्ट से कोई राहत।

दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को नही मिली हाईकोर्ट से कोई राहत।

रिपोर्ट। ललित जोशी ।

नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने महिला से दुराचार और नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की जमानत प्रार्थनपत्र पर सुनवाई हुई, जिसमें फिलहाल कोई राहत नहीं दी गयी।

न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ ने राज्य सरकार से चार सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है।
मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होनी तय हुई है।
न्यायालय ने पूर्व में बोरा की अग्रिम जमानत और गिरफ्तारी पर रोक सम्बन्धी याचिका खारिज कर दी थी।

आरोपी ने जमानत देने की प्रार्थना करते हुए कहा कि उनको षडयंत्र के तहत फंसाया गया है।
यह घटना 2021 की है और अब आठ माह बीत जाने के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एफ.आई.आर.में कहीं भी छेड़छाड़ का आरोप नही है।
इसलिए उनके उपर पोक्सो नहीं लगानी चाहिए।
महिला उनपर बार बार दवाब डाल रही थी कि उसे नियमित किया जाय, जबकि वह दुग्ध संघ की कर्मचारी न होकर मैन पावर सप्लाई करने वाली कम्पनी की कर्मचारी थी।

जब उनके द्वारा इस कम्पनी का टेंडर निरस्त किया गया तो इन्होंने मिलकर इस षड्यंत्र के तहत उन्हें फंसाया।

जबकि सरकार और पीड़िता की तरफ से इसका विरोध किया गया।
पीड़िता की तरफ से यह भी कहा गया कि आरोपी ने 2021 से लेकर अब तक उसका शोषण किया है ।
और बार बार जान से मारने की धमकी दी जा रही।
इसके सारे सबूत उनके पास हैं।

निचली अदालत में बयान देते हुए नाबालिग ने कहा कि उसके साथ छेड़छाड़ की गई है।
इसलिए इनके ऊपर पोक्सो की धारा बनती है। इसलिए इनकी जमानत प्रार्थनपत्र को निरस्त किया जाय।

Related posts

Uttarakhand UCC: समान नागरिक संहिता विधेयक पर Congress का रुख, कहा- अध्ययन को मिले पर्याप्त समय, ताकि ठीक से हो चर्चा

cradmin

ब्रेकिंग:-मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे श्री बैकुण्ठ धाम, मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर उत्साहित जवानों ने लगाये भारत माता की जय के नारे।

khabaruttrakhand

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी द्वारा रविवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदेय स्थलों का किया गया भौतिक सत्यापन ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights