khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

अंतरराष्ट्रीय सुरंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. अर्नोल्ड डिस्क बौखनाग देवता के मेले में होंगे शामिल।

अंतरराष्ट्रीय सुरंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. अर्नोल डिस्क बौखनाग देवता के मेले में होंगे शामिल।

17 दिनों तक सिल्क्यरा टनल में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू में रह था अहम योगदान…अब टनल क्षेत्र में लग रहा देवता का मेला।

सुभाष बडोनी उत्तरकाशी

उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग के पास बौखनाग देवता के थौलू (मेला) की तैयारियां चल रही हैं।
दो दिनी आयोजन के पहले दिन सांस्कृतिक संध्या में अंतरराष्ट्रीय सुरंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. अर्नोल डिस्क भी पहुंचेंगे।

बताया जा रह है कि वह 24 नवंबर को ब्रह्मखाल पहुंच जाएंगे।

बाकायदा इसके लेकर उन्होंने एक संदेश भी जारी किया है और बौखनाग देवता के तीन वर्ष में होने वाले मेले में भी शामिल होने की बात स्वयं कही है।

बौखनाग देवता मेले के संरक्षक वेद प्रकाश बिजल्वाण ने बताया कि 25 नवंबर की शाम पांच से रात 10 बजे तक सिलक्यारा सुरंग के पास जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण की संगीत संध्या होगी।

इसमें सुरंग के अंदर 17 दिनों तक फंसे श्रमिकों को भी व आमंत्रित किया गया है।

Related posts

एम्स, ऋषिकेश के एनाटॉमी विभाग के तत्वावधान में 2024 के एमबीबीएस बैच के लिए “एना-एआरटी रंगोली प्रतियोगिता” का आयोजन।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:- जिलाधिकरी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने एवं सुव्यवस्थित यातायात हेतु बिना हेलमेट सवारी, बिना सीट बैल्ट सवारी, एल्कोहल, टू-व्हीलर पर तीन सवारी आदि को लेकर जनपद के समस्त एसडीएम एवं एआरटीओ को दिये ये निर्देश।

khabaruttrakhand

Lok Sabha Election 2024: आचार संहिता लगते ही 24 घंटे में हटेंगे सरकारी संपत्तियों से झंडे,बैनर, ये बदलाव होंग

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights