khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीपौड़ी गढ़वालीप्रभावशाली व्यतिस्टोरी

आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु रविवार को वृहद स्तर पर यहां पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान।

आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश_लगाने हेतु रविवार को वृहद_स्तर पर चला पौड़ी पुलिस का सत्यापन_अभियान।

नौकरों/किरायदारों का #सत्यापन ना कराने वाले 48 #मकान_मालिकों पर पौड़ी पुलिस ने #कुल 4.8 #लाख का लगाया #जुर्माना।

आज दिनांक 04.05.2025 रविवार को जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान की कार्यवाही की गयी।

इस सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा मकान मालिकों को किराएदारों का सत्यापन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है इसके बाद भी जिन मकान मालिक या भवन स्वामी द्वारा अपने किरायेदार,नौकर आदि का सत्यापन नहीं कराया है उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लकड़ी पड़ाव, झूला बस्ती, कलालघाटी आदि और श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा श्रीकोट, डांग,मिस्त्री मोहल्ला, बिल्केदार आदि क्षेत्रो में वृहद्द स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया।

इस दौरान पुलिस द्वारा मकानमालिकों/दुकानदारों/प्रतिष्ठानों पर बाहरी व्यक्तियों को बिना सत्यापन के रखने वाले कोटद्वार में 36 और श्रीनगर में 12 ( कुल 48)मकान मालिकों व दुकान/प्रतिष्ठान स्वामियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम धारा- 83 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई।

जिसके तहत प्रत्येक मकान मालिक से 10-10 हजार रूपये का चालान कर कुल 4,80,000/- रूपये चालान की धनराशि को माननीय न्यायालय को प्रेषित किए गया और 300 से अधिक व्यक्तियों के सत्यापन किए गए।

पौड़ी पुलिस द्वारा मकानमालिकों, प्रतिष्ठानों, होटल एवं ढाबा संचालको से आग्रह किया कि वह अपने-अपने किरायेदारों, नौकरों का शत प्रतिशत सत्यापन अवश्य कराये।

बिना सत्यापन कराये किसी भी बाहरी व्यक्ति को कमरा किराये पर न दे।
पौड़ी पुलिस का इसी प्रकार से सत्यापन अभियान निरन्तर जारी रहेगा, सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों, ढावा, होटल संचालकों के विरुद्व उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

अब नहीं लगाने पड़ेंगे पुलिस कर्मियों को कार्यालयों के चक्कर, एक संदेश ” समाधान ” पर होगा समस्या का निस्तारण।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-नैनीताल जिला बार के नवनियुक्त पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण हुआ आयोजित।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-चलती कार बना आग का गोला । पुलिस के प्रयास से बच गई बहुत बड़ी घटना ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights