khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेदेहरादूनप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

Chardham Yatra:-गंगोत्री धाम एवं यमनोत्री धाम की वर्ष 2024 की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी ने यात्रा से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

गंगोत्री धाम एवं यमनोत्री धाम की वर्ष 2024 की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी ने यात्रा से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट/सुभाष बडोनी / उत्तरकाशी

आगामी चार धाम यात्रा 2024 में गंगोत्री एवं यमनोत्री धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के लिए जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला सभागार में यात्रा से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ।

उन्होंने कहा कि गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में दर्शन करने आने वाले तीर्थ यात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए जिस स्तर से जो भी व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जाने के लिए अपनी-अपनी कार्य योजना एवं प्लान तैयार कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि जिस स्तर से जो भी व्यवस्थाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी हैं वह व्यवस्थाएं अभी से सुनिश्चित कर ली जाएं ताकि यात्रा शुरू होने से पूर्व ही सभी तैयारियां व व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं।

वहीं उन्होंने यात्रा मार्ग एवं धाम में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, यात्रा मार्ग में लगे वाटर एटीएम को दुरुस्त करने सहित और वाटर एटीएम को यात्रा की दृष्टिकोण से आवश्यकतानुसार स्थान पर लगाने के निर्देश जल संस्थान को दिए।

Related posts

महज 24 सप्ताह के गर्भ से जन्मे ( समय से बहुत पहले जन्मे) जुड़वां बच्चों ने एम्स,ऋषिकेश के सतत प्रयासों व बेहतर चिकित्सा प्रणाली के कारण जन्म के समय आई तमाम स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों व अन्य सभी बाधाओं को किया पार।

khabaruttrakhand

निराश्रित एवं असहाय महिला चन्द्रभागा पुल हरिद्वार रोड़ वीमार्ट के पास कर रही थी विचरण , फिर हुआ ये।

khabaruttrakhand

Shri Ram Janmabhoomi Pran Pratishtha: दून में राम भक्ति में डूबी देवभूमि, CM आवास में श्रीराम भजन संध्या और शहर में भव्य शोभायात्रा के साथ बदले गए कई रूट

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights