‘सौड़खाल पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न।‘
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आज जिला सभागार नई टिहरी में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सौड़खाल प्रतापनगर के विद्यालय प्रबन्धन समिति की सत्र 2025-26 की प्रथम बैठक आहूत की गई।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या एवं उनका प्रदर्शन, दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम, विद्यालय में आयोजित विभिन्न गतिविधियों आदि की जानकारी लेते हुए विद्यालय उन्नयन हेतु पूरी क्षमता से कार्य करने को कहा।
वहीं उन्होंने विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने को लेकर अभिभावकों के साथ बैठक कर सुझाव प्राप्त करने एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, ताकि क्षेत्रीय बच्चों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश ने विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में कृत कार्यवाही रिपोर्ट, परीक्षा परिणाम, विभिन्न स्कूली गतिविधियां प्रस्तुत की गई।
उन्होंने कहा कि यदि दूर से आने वाले बच्चों के लिए परिवहन की व्यवस्था उपलब्ध हो जाए तो छात्र-छात्राओं की संख्या में बढ़ोत्तरी सम्भव है।
इस पर जिलाधिकारी ने आंकलन रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में प्राचार्य ने समिति के नए सदस्यों के नाम प्रस्तावित करने के साथ ही अनुपयोगी सामाग्री का निस्तारण, भवन की रंगाई-पुताई, 20 कम्प्यूटरर्स को ‘सफल‘ ऑनलाइन परीक्षा हेतु अपग्रेेड करने, बाल उद्यान/चिल्ड्रन पार्क में खेल यंत्र खरीदने तथा स्कूल के दैनिक समय में परिवर्तन करने का प्रस्ताव रखा। जिलाधिकारी ने अनुपयोगी सामाग्री के तहत निस्तारित की जाने वाली अच्छी पुस्तकों को ग्रामीण बच्चों को उपलब्ध कराने को कहा तथा मरम्मत योग्य फर्नीचर की सूची बनाकर उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में एसडीएम प्रतापनगर मंजू राजपूत सहित विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्य एस.के. पाण्डेय, दिवाकर पैन्यूली, तरूण मोहन, उमेद सिंह, मुकेश जोशी अन्य संबंधित उपस्थित रहे।