khabaruttrakhand
उत्तराखंड

Satyapal Malik CBI Raid: पूर्व जम्मू-कश्मीर गवर्नर सत्यपाल मलिक के घर पर CBI का छापामारी, 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई

Satyapal Malik CBI Raid: पूर्व जम्मू-कश्मीर गवर्नर सत्यपाल मलिक के घर पर CBI का छापामारी, 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई

Satyapal Malik CBI Raid: देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने गुरुवार (22 फरवरी) को 30 से ज्यादा ठिकानों पर रेड की कार्रवाई की है, जिनमें जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल Satyapal Malik का घर भी शामिल है. CBI की ये छापेमारी केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में की जा रही है.

किया जा रहा परेशान:Satyapal Malik

CBI के छापे पर Satyapal Malik का रिएक्शन भी सामने आ गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- पिछले 3-4 दिनों से मैं बिमार हूं ओर अस्पताल में भर्ती हूं। जिसके बावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाए जा रहे हैं। मेरे ड्राईवर, मेरे सहायक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है। मैं किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं। में किसानों के साथ हूं- Satyapal Malik

पहले भी हुई थी छापेमारी

ये पहला मौका नहीं है, जब CBI ने किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट मामले में Satyapal Malik के ठिकानों पर छापेमारी की है. पिछले साल मई में भी CBI ने 12 जगहों पर छापा मारा था. जिसमें से एक लोकेशन Satyapal Malik के पूर्व सहयोगी की थी. हालांकि अभी ये पता नहीं चला है कि जिन 30 ठिकानों पर रेड हो रही है, वो किन राज्यों में हैं. CBI ने हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट मामले में यह छापेमारी की गई है. बीमा घोटाले में CBI Malik के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. बीमा घोटाले के मामले में CBI Satyapal Malik और उनके करीबियों के ठिकानों पर रेड मारी जा चुकी है.

Satyapal Malik ने लगाए थे आरोप

आपको बता दें कि Satyapal Malik ने आरोप लगाया था कि उन्हें राज्य का गवर्नर रहते (तब जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश नहीं बना था) परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी. Satyapal Malik ने 17 अक्टूबर 2021 को राजस्थान के झुंझुनू में एक कार्यक्रम में कहा था उनके पास दो फाइलें आई थीं. Malik ने ये भी कहा था कि उन्हें दोनों फाइलों के लिए 150-150 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया गया था.

Related posts

यहां पुलिस की साइबर टीम ने ऑनलाइन ठगी की शत्-प्रतिशत धनराशि करवाई वापस।

khabaruttrakhand

Uttarakhand के पहाड़ों में cyber crimes में आश्चर्यजनक वृद्धि, NCRB रिपोर्ट से पता चलता है: संख्या 2020 में 243 से बढ़कर 2021 में 718 हो गई

khabaruttrakhand

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), टिहरी गढ़वाल की वार्षिक कार्ययोेजना एवं बजट परामर्शी समिति की बैठक सम्पन्न।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights