‘जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में जिला रेडक्रास समिति की बैठक सम्पन्न।‘‘
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिला रेडक्रास समिति की बैठक ली। बैठक में भारतीय रेडक्रास समिति जनपद शाखा टिहरी गढ़वाल की नए मैनजिंग कमेटी के गठन एवं अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं समिति के सदस्यों को जिला रेडक्रास समिति के सफल संचालन हेतु ग्राउण्ड लेबल पर जाकर सदस्यता अभियान चलाकर सदस्यों की संख्या में वृद्धि करने, विभिन्न स्रोतों से धनराशि एवं गतिविधियां बढ़ाने को कहा गया।
रेडक्रास समिति को गति देने हेतु प्रचार-प्रसार को लेकर बैनर बनाकर सीएमओ कार्यालय में लगाने को कहा गया। जिलाधिकारी ने मैनेजिंग समिति के सदस्यों से कहा गया कि जो भी सहायता चाहिए अवगत करायें। कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में ज्यादा काम करने की जरूरत है।
जनपदीय समिति के खाते का संचालन का अनुमोदन लेने कहा गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय द्वारा बैठक में मैनेजिंग कमेटी में चेयरमैन अब्दुल अतीक, वाईस चेयरमैन दुर्गादत्त रतूड़ी, कोषाध्यक्ष सूरत सिंह राणा, राज्य प्रतिनिधि अनिल सकलानी, अवैतनिक सचिव महावीर दत्त कवि एवं 07 सदस्य के गठन का प्रस्ताव रखा गया।
इसके साथ ही एक्सीक्यूटिव कमेटी, वित्त समिति, जूनियर रेडक्रास/यूथ रेडक्रास समिति, आपदा प्रबन्धन समिति, रेडक्रास स्वास्थ्य समिति, लोक सूचना अधिकारी/अपीलीय अधिकारी, समस्त तहसीलों में प्रभारी/सह प्रभारियों का चयन समिति के प्रस्ताव रखे गये। उनके द्वारा रेडक्रास के सदस्यों के रूप में नेहरू युवा केन्द्र, युवा मंगल दल, आगंनबाड़ी कार्यकत्री आशा बहिन, ग्राम प्रहरी, ग्राम प्रधान या गाँव के अन्य स्वैछिक सदस्य जो भी रेड क्रास सदस्य के रूप सेवायें प्रदान करना चाहते है, को प्रशिक्षण दिये जाने एवं समस्त अधिकारियों/कार्मिकों को रेडक्रास समिति का आजीवन सदस्य बनायें जाने का प्रस्ताव रखा गया।
बैठक में एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अब्दुल अतीक, दुर्गादत्त रतूड़ी, अमित उनियाल, अमित शर्मा, अनिल सकलानी, महावीर दत्त कवि, दीपक सिंह आदि संबंधित अन्य उपस्थित रहे।