khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

NDRF की टीम द्वारा स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड भिलंगना के राजकीय इंटर कॉलेज, चमियाला घनसाली* में किया गया कार्यक्रम।,

*जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल।*

NDRF की टीम द्वारा स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड भिलंगना में  दिनांक 20.08.2025 को राजकीय इंटर कॉलेज, चमियाला घनसाली* में कार्यक्रम किया गया, जिसमें लगभग 300 छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

NDRF की टीम द्वारा आपदाओं से बचाव के सम्बन्ध में, प्राथमिक उपचार, CPR, स्टेचर के इंप्रोवाईजेशन तरीके, खोज एवम बचाव में प्रयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों की जानकारी दी गई और कार्यक्रम के अंत में NDRF, SDRF टीम के द्वारा संयुक्त रूप से बाढ़ रेस्क्यू का डैमो एवं वॉलेंटरी उपस्थित, विद्यार्थियों अविका तनवार, सलोनी , आदित्य ब्यास, सोनम , सागर, मोहित, नैना, शिवम आशीष, विजय सिंह, आदि को अभ्यास भी कराया गया l

NDRF टीम के कमांडर ने बताया कि कमांडेंट, 15 वी, NDRF के दिशानिर्देश में पूरे उत्तराखंड में इस तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तरह के कार्यक्रम टिहरी जिले में दिनांक 18.08.2025 से 02.09.2025 तक लगभग 15 स्थानो में चलाए जाएंगे।

NDRF की टीम के साथ जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से दिनांक 19.05.25 से 24.05.25 तक विकासखंड घनसाली में तथा दिनांक 26.05.25 से 02.09.25 तक जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड चंबा, थौलधार, प्रतापनगर एवं जाखनीधार में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे l

कार्यक्रम में इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर NDRF टीम के साथ, SDRF टीम घनसाली एवं जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य प्रशिक्षक अनिल सकलानी ने आपदा प्रबंधन विभाग की जानकारी के साथ आपातकालीन टोल फ्री नम्बरों के बारे में बताया।

श्री रविंद्र सिंह प्रधानाध्यापक चमियाला द्वारा भी आपदाओं से बचाव व पूर्व तैयारियों के महत्व के विषय मे अवगत कराया गया और NDRF, SDRF एवं आपदा प्रबंधन विभाग का आभार व्यक्त किया ।

जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल।

Related posts

Uttarakhand: मार्च से दून-अयोध्या सहित पांच मार्गों पर हवाई सेवाएं उपलब्ध होंगी

cradmin

Uttarakhand: Dehradun में लिंक रोड होगी फोरलेन, केंद्र ने मंजूर किए 715 करोड़; CM Dhami ने जताया आभार

khabaruttrakhand

जनता मिलन:-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम के तहत दर्ज 45 शिकायतें /अनुरोध पत्रों के माध्यम से सुना लोगों की समस्याओं को।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights