khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकविशेष कवर

जिलाधिकारी ने ली लैंड बैंक की समीक्षा बैठक” “भूमि विवरण श्रेणीवार UKGAMS पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश” “राजस्व प्रकरणों की स्थिति की भी की गई समीक्षा।

जिलाधिकारी ने ली लैंड बैंक की समीक्षा बैठक”

“भूमि विवरण श्रेणीवार UKGAMS पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश”

“राजस्व प्रकरणों की स्थिति की भी की गई समीक्षा”

आज मंगलवार को जनपद टिहरी स्थित जिला कार्यालय के वीसी कक्ष में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में लैंड बैंक के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी तहसीलदार एवं पटवारी अपने-अपने क्षेत्र की भूमि का निरीक्षण कर श्रेणीवार विवरण UKGAMS पोर्टल पर दर्ज करें।

जीआईएस एनालिस्ट हिमांशु सजवान ने अवगत कराया कि अब तक 8 तहसीलों में प्रशिक्षण का कार्य पूर्ण हो गया है तथा शेष तहसीलों में प्रशिक्षण का कार्य गतिमान है।

प्रशिक्षण के साथ-साथ पोर्टल पर भूमि का विवरण भी दर्ज किया जा रहा है।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा राजस्व से संबंधित लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई।

इस दौरान धारा–34 (दाखिल-खारिज) एवं धारा–143 (कृषक भूमि को अकृषक भूमि में परिवर्तित करने) से संबंधित मामलों पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि धारा–34 के अंतर्गत दर्ज सभी म्यूटेशन प्रकरणों में से जो 35 दिन में निस्तारित हो गए हैं उन्हें छोड़कर शेष प्रकरणों को अविवादित, विवादित तथा 6 माह से 1 वर्ष तक लंबित मामलों के रूप में अलग-अलग वर्गीकृत किया जाए। साथ ही वन भूमि हस्तांतरण से जुड़े प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप कुमार, डीएसटीओ साक्षी सहित सभी उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार वर्चुअली उपस्थित रहे।

Related posts

ड्रंक एण्ड ड्राइव व ओवरस्पीड में यहां वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई।

khabaruttrakhand

मोरी पुलिस ने चरस की तस्करी कर रहे 2 युवकों को किया गिरफ्तार।

khabaruttrakhand

जल संवर्धन, जल स्तर को बनाये रखने, भूजल स्तर में सुधार तथा पर्यटन/मत्स्य पालन गतिविधियों हेतु मनरेगा कन्वरजेंस और सारा के सहयोग से आरगढ़ नदी एवं सोंग नदी में किये जा रहे कार्यों में प्रगति लाते हुए बरसात से पूर्व पूर्ण करें-जिलाधिकारी।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights