khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनप्रभावशाली व्यतिविशेष कवरस्टोरी

अंकित सिंह चौहान के इलाज हेतु समूण फाउंडेशन द्वारा दी गयी 51 हजार की आर्थिक सहायता।

ऋषिकेश, :- अंकित सिंह चौहान के इलाज हेतु समूण फाउंडेशन द्वारा 51 हजार की छोटी सी आर्थिक सहायता

समाज सेवा में सदैव अग्रणी *समूण फाउंडेशन* ने आज गांव करोड़, पट्टी भरपूर, टिहरी गढ़वाल निवासी 17 वर्षीय अंकित सिंह चौहान, जो कि गंभीर किडनी रोग से जूझ रहे हैं, की मदद के लिए फाउंडेशन की ओर से ₹51,000 (इक्यावन हज़ार रुपए) का चेक उनकी *माता जी श्रीमती उमा देवी* को ऋषिकेश स्थित फाउंडेशन के मुख्य कार्यालय में प्रदान किया । यह चेक समूण फाउंडेशन की प्रबंधक श्रीमती विद्या पंवार जी द्वारा सौंपा गया।

अंकित मात्र 17 वर्ष का एक होनहार विध्यार्थी ने पढ़ाई पूरी करने और माता-पिता का सहारा बनने की इच्छा रखने वाला अंकित अचानक गंभीर किडनी रोग से ग्रसित हो गया।

जांच में पाया गया कि उसकी एक किडनी पूरी तरह खराब हो चुकी है और दूसरी किडनी भी मात्र 60% काम कर रही है।

अंकित के पिता देहरादून में एक छोटी सी नौकरी करते हुए परिवार का भरण-पोषण करते हैं और अब तक परिवार ने इलाज और जांच में अपनी सारी जमा पुँजी लगा दी थी और आगे के इलाज के लिए परिवार के पास पैंसे न होने के कारण समूण परिवार से मदद की गुहार लगाई ।

इस अवसर पर *श्रीमती उमा देवी जी* ने समूण फाउंडेशन, उसके सदस्यों और सभी दानदाताओं का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि इस सहयोग ने उनके परिवार को कठिन समय में नई आशा दी है।

वहीँ उन्होंने बताया कि अंकित का इलाज जारी है और यह सहयोग इलाज की लागत को पूरा करने में अत्यंत सहायक होगा।

समूण फाउंडेशन अपने सभी सदस्यों और दानदाताओं का हार्दिक धन्यवावाद अर्पित करती है क्योंकि “आपका विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है और हम सदैव इसे बनाए रखने का प्रयास करते रहेंगे।

समूण फाउंडेशन पिछले 15 वर्षों से मानवता की सेवा हेतु समर्पित है और जरूरतमंद परिवारों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में निरंतर सहयोग प्रदान कर रहा है और करता रहेगा ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

Related posts

दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत जौनपुर ब्लॉक से 36 वरिष्ठ नागरिक जागेश्वर धाम यात्रा पर रवाना।

khabaruttrakhand

उत्तराखण्ड़ में निकाय चुनावों में भाजपा का हर जगह परचम लहराएगा। अजय भट्ट।

khabaruttrakhand

पूर्व Cabinet मंत्री Mohan Singh Rawat ‘गांववासी’ का निधन, CM Dhami ने जताया शोक

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights