स्थान। नैनीताल।
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी को जब सरकार द्वारा कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हुई तो न्यायालय में की रिट याचिका।
रिपोर्ट । ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल उत्तराखंड हाइकोर्ट में शहीद लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से अपना काउंटर पेश करने को कहा है मामले की अगली सुनाई के लिए 3 सप्ताह बाद की तिथि नियत की गई है ।
यहाँ याचिका कर्ता के अधिवक्ता पंकज गोस्वामी व ललित गोस्वामी ने बताया ।
आतंकवादियों को ढेर करने वाले लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी आतंकियों से लोहा लेते हुए 2015 को शहीद हो गए। उनकी वीरता और अदम्य साहस को देखते हुए उन्हें 2016 को अक्षय कुमार ने उनकी परिवार की आर्थिक मदद की थी।
अधिवक्ता श्री गोस्वामी ने बताया 10 साल भी जब भावना गोस्वामी को सरकार से कोई उम्मीद नहीं रही तो उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की।
उन्होंने बताया कि याचिका कर्ता भावना गोस्वामी मुख्यमंत्री, राज्यपाल से भी सुविधा के लिए गुहार लगा चुकी है पर उनको कोई भी नोकरी आदि सुविधा का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है।