khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-बाल गंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर द्वारा यहाँ मनाया गया नमामि गंगे आई o ई o सी o गतिविधियों एवम अर्थ गंगा स्वच्छता पखवाड़ा।

बाल गंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर टिहरी गढ़वाल द्वारा दिनांक 28 मार्च 2023 को नमामि गंगे आई o ई o सी o गतिविधियों एवम अर्थ गंगा कार्यकर्म स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।

यहां के प्रसिद्ध शिव मंदिर बाबा बूढ़ा केदार में छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बिपिन चंद्र उनियाल और बूढ़ा केदार छेत्र के जन प्रतिनिधि श्री भूपेंद्र सिंह नेगी जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Advertisement

बूढ़ा केदार मुख्य बाजार में नुक्कड नाटक के माध्यम से गंगा को स्वच्छ और जल को साफ रखने एवम नशा मुक्त भारत अपने छोटे छोटे नदी नालों एवम जलाशयों के जीर्णोद्वार का संदेश दिया गया।

तत्पश्चात रैली द्वारा बूढ़ा केदार गांव से होते हुए यहां गुरु केलापीर से गांव वालों को जागरूक करते हुए बूढ़ा केदार मंदिर में एकत्रित हुए यहां पर महाविध्यालय के प्राचार्य डॉ बिपिन चंद्र उनियाल जी द्धारा छेत्र के जन प्रतिनिधियों, गांव वासियों तथा सभी छात्र छात्राओं को गंगा स्वच्छता की सपथ दिलवाई गई और मंदिर प्रांगण में बैल पत्री के पौधे लगाए गए और इनके रख रखाव का दायित्व मंदिर समिति ने लिया। आगे का कार्यक्रम राजकीय प्राथमिक विद्यालय थाती बूढ़ा केदार में दिन के कॉर्डिनेटर डॉक्टर कृष्ण चंद्र नेगी जी द्वारा सम्पन्न करवाया गया ।कार्यक्रम में नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉक्टर रीना पुरोहित एवम छात्रों नितिन ऋतिक पारस द्धारा बताया गया कि हर्बल पौधों रुद्राक्ष, बैल पत्री, लेमन ग्रास आदि की उपयोगिता एवम इन पौधों को उगाने से कैसे रोजगार कर सकते है ।

Advertisement

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक डॉक्टर रेखा बहुगुणा, डॉक्टर अर्चना कुनियाल, डॉक्टर जयवीर फरस्वान डॉक्टर बद्रीश बडोनी , डॉक्टर सुनील रावण, श्री अनिल कंसवाल, श्री बृजलाल सैनी, एवं अध्यक्ष मंदिर समिति, ग्राम प्रधान श्री सनोप सिंह राणा, श्री प्रकाश राणा जी श्री पूरण सिंह, श्री धीरेन्द्र नौटियाल जी, श्री राम प्रसाद सेमवाल, जी ने छेत्र एवम गंगा स्वच्छता मैं अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही साथ जूनियर स्कूल प्रधानाध्यापिका , प्राथमिक शिक्षा विभाग ने भी इस स्वच्छता अभियान में अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।

Advertisement

Related posts

ब्रेकिंग:-गंगा प्रदूषण की रोकथाम में सजक पहरी के तौर पर कार्य करने का संकल्प दिलाया स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने।

khabaruttrakhand

दुःखद:-फाँसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव।

khabaruttrakhand

Chardham Yatra 2024: बदरीनाथ-केदारनाथ में जल्द शुरू होंगे अस्पताल, इस बार 11 भाषाओं में जारी होगी SOP

srninfosoft@gmail.com

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights