khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 प्रश्नपत्र लीक प्रकरण पर एसआईटी की जन संवाद बैठक” “परीक्षा की पारदर्शिता एवं अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध।

“स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 प्रश्नपत्र लीक प्रकरण पर एसआईटी की जन संवाद बैठक”

“परीक्षा की पारदर्शिता एवं अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध”

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने अवगत कराया कि दिनांक 29 सितम्बर, 2025 को समय पूर्वाह्न 12:00 बजे से 01:00 बजे तक जिला कलेक्ट्रेट सभागार, नई टिहरी में स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के प्रश्नपत्र लीक प्रकरण के संबंध में विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) द्वारा जन संवाद बैठक आयोजित की जाएगी।

इस बैठक में परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी एवं उनके अभिभावक, कोचिंग संस्थान से जुड़े लोग तथा जनसरोकार से संबंधित कोई भी व्यक्ति अपने प्रश्नों, शंकाओं एवं सूचनाओं को साझा कर सकते हैं।

इच्छुक व्यक्ति सीधे एसआईटी से संवाद स्थापित कर अपनी बात रख सकेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि बीते सप्ताह टिहरी के बच्चों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें बच्चों ने अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया तथा परीक्षा की पारदर्शी प्रक्रिया के संबंध में उन्हें अवगत कराया गया।

 

Related posts

ब्रेकिंगः-प्रधान संगठन ने भिकियासैंण ब्लॉक कार्यालय में की तालाबंदी, ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ की जमकर नारेबाजी।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-राज्य सरकार द्वारा किसानों की पारम्परिक फसल मंडवा, झंगोरा,चौलाई,सोयाबीन का समर्थन मूल्य घोषित

khabaruttrakhand

48वॉ सुप्रसिद्ध माँ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला शरद कालीन नवरात्रों के शुभ अवसर पर दिनांक 03 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल में किया जाएगा आयोजित । मेले की थीम पॉलिथिन मुक्त मेला रहेगी।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights