khabaruttrakhand
Delhi NCRआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

यहां चलती स्कूटी से गिरी गुजरात से आई युवती, टिहरी पुलिस ने त्वरित पहुंचाया अस्पताल बची जान।

चलती स्कूटी से गिरी गुजरात से आई युवती टिहरी पुलिस ने त्वरित पहुंचाया अस्पताल बची जान।

परिजनों द्वारा #उत्तराखंड_पुलिस का किया गया धन्यवाद।*

कल दिनांक 14.12.2024 को समय करीब 05.30 PM बजे तपोवन तिराहा मुनिकी रेती पर एक वाहन स्कूटी पर सवार बालिका प्रजापति नित्या भूपेन्द्र भाई पुत्री श्री प्रजापति भूपेन्द्र भाई दया भाई निवासी गुजरात मो0 न0 9998054472 अचानक चलते वाहन से गिर गई ।

बताया जा रहा है कि वह मौके पर ही बेहोश हो गई मौके पर इण्टर सेप्टर वाहन मे नियुक्त कर्मियो द्वारा तत्काल नित्या उपरोक्त को आयुष्मान अस्पताल क्रिया योग आश्रम मे भर्ती कराया गया किन्तु उक्त बालिका के होश मे न आने पर चिकित्सक द्वारा तत्काल अन्य अस्पताल ले जाने हेतु बताया गया ।

जिस पर यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल उक्त बालिका को निर्मल अस्पताल ऋषिकेश मे ले जाकर भर्ती कराया गया किन्तु चिकित्सक द्वारा परीक्षण के उपरान्त भी नित्या उपरोक्त को होश न आने पर तत्काल हायर सेंटर ले जाने हेतु बताया गया इसके बाद नित्या को AIIMS अस्पताल ऋषिकेश मे ले जाकर भर्ती कराया गया तथा चिकित्सक को पूरी घटना के सम्बन्ध मे जानकारी देकर उक्त बालिका का परीक्षण/उपचार कराया गया ।

जिसके बाद चिकित्सकों द्वारा बाद उपचार नित्या उपरोक्त को आज दिनांक 15.12.2024 को प्रातः 7.00AM बजे होश मे लाया गया तथा चिकित्सको द्वारा नित्या उपरोक्त के स्वास्थ्य मे सुधार होना बताया गया ।

उक्त सम्बन्ध मे नित्या उपरोक्त के पिता भूपेन्द्र भाई दया भाई द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्राप्त सहयोग के लिये व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से धन्यवाद प्रेषित किया गया ।

Related posts

श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित (पत्नी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित) घर की जिम्मेदारियों से समय निकाल सामाजिक कार्यों में प्रतिभाग कर किशोरियों एवं महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर महिलाओं को सशक्त बनाने का कर रही कार्य।

khabaruttrakhand

टंनल हादसा अपडेट उत्तरकाशी:-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा सुरंग के भीतर हुए भू धंसाव स्थल का निरीक्षण कर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की ।

khabaruttrakhand

यहाँ मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पी.एम.जी.एस.वाई. के कार्यों की डिविजनवार भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक की गई आहूत।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights